संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' का पहला पोसटर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका पहला लुक पोस्ट किया.
फिल्म की कहानी एक बाप-बेटी के इमोशनल ड्रामा पर आधारित है. फिल्म आने वाले साल 2017 में 4 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म से जुड़ते हुए संजय दत्त ने कहा, 'मुझे ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी जो मेरे व्यक्तित्व से काफी अलग हो, साथ ऐसी कहानी जो डिफरेंट होने के साथ साथ पावरफुल भी हो. फिल्म 'भूमि' भी ऐसी ही पिता-बेटी के बीच की एक इमोशनल कहानी है.'Bhoomi starring @duttsanjay releasing 4th Aug 2017, @LegendStudios1 @TSeries @Vanita_ok pic.twitter.com/FlBN4no6V3
— Omung Kumar (@OmungKumar) December 9, 2016
वैसे जेल से अपनी सजा काटकर रिहा हुए संजय दत्त इन दिनों काफी सोच समझकर ही स्क्रिप्ट्स का चयन कर रहे हैं. जिनमें से विधु विनोद चोपड़ा, और सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों में वो एक्टिंग कर रहे हैं तो वहीं मराठी और हिंदी की कई फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.