साउथ स्टार यश अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में है. हाल ही में इस फिल्म से संजय दत्त का लुक रिलीज हुआ था. संजय दत्त ने अपने 61वें बर्थ डे पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया था. इस फिल्म में दत्त का नाम अधीरा है और वे फिल्म में निगेटिव रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म के पोस्टर को डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी शेयर किया था और फैंस में भी दत्त के लुक को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया था. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय का ये लुक एक हॉलीवुड वेबसीरीज के किरदार से प्रेरित है.
इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने संजय दत्त के पोस्टर के साथ वाइकिंग्स नाम की वेबसीरीज का पोस्टर भी शेयर किया है और केजीएफ चैप्टर 2 के मेकर्स पर लुक कॉपी करने का आरोप लगाया है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर नील बता चुके हैं कि संजय दत्त का लुक कैरेक्टर रागनर लोथब्रोक से काफी इंस्पायर्ड है. इस शो के कई सीजन भी रिलीज हो चुके हैं.

बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा यश और रवीना टंडन जैसे सितारे भी नजर आएंगे. साल 2018 में यश की फिल्म केजीएफ रिलीज हुई थी. इस कन्नड फिल्म को हिंदी, मलयालम, तेलुगू और तमिल में डब किया गया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी. फैंस इसके बाद से ही इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म सड़क 2 को लेकर ऐलान हुआ था कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. सड़क 2 में संजय दत्त के अलावा पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा वे अजय देवगन के साथ फिल्म जमीन में भी काम कर रहे हैं. संजय दत्त की फिल्म टोरबाज का भी फर्स्ट लुक हाल ही में जारी हुआ था. इस फिल्म में वे कुछ यंग एक्टर्स के साथ नजर आएंगे.