scorecardresearch
 

तो क्या इस कन्नड़ सुपरहिट फिल्म में विलेन के किरदार में नज़र आएंगे संजय दत्त?

Sanjay Dutt might act in the sequel of KGF यश जिन्होंने इस फिल्म में रॉकी भाई की भूमिका निभाई है उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी कि  फिल्म की टीम ने संजय दत्त को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है

Advertisement
X
संजय दत्त Photo इंस्टाग्राम
संजय दत्त Photo इंस्टाग्राम

एक्टर यश की फिल्म केजीएफ ने कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है. इस फिल्म का बजट 80 करोड़ था और फिल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ से अधिक की कमाई की है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की थी कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं. केजीएफ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी रॉकी के बारे में है जो कोलर गोल्डफील्ड्स में रह रहे लोगों का मसीहा बन जाता है.

केजीएफ की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स अब इस फिल्म के सीक्वल के लिए कई एक्टर्स के साथ बातचीत में व्यस्त हैं. यश जिन्होंने इस फिल्म में रॉकी भाई की भूमिका निभाई है उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी कि  फिल्म की टीम ने संजय दत्त को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. यश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा - हमने उन्हें केजीएफ चैप्टर 1 के लिए भी रोल ऑफर किया था जो वे स्वीकार नहीं पाए क्योंकि उनके साथ शायद डेट्स की समस्या थी. हमने उन्हें इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए भी अपना ऑफर भेजा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Okkus dubai with my wife and lovely friends, awesome food

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

View this post on Instagram

Sheikh juma al maktoum, shafeeq bhai and me, his highness is one of the kindest, warm hearted human beings, it was a pleasure to spend time with him, thanks shafeeq bhai, dubai#shafeeq7777

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

View this post on Instagram

Paresh and me at nimali camp, elephants at the back

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

View this post on Instagram

Life is beautiful on a scooter with my family, shooting of bhoomi in Agra, my family with me

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

गौरतलब है कि फिल्म के मेकर्स संजय दत्त की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें कास्ट करना चाहते हैं. माना जा रहा है कि संजय का फिल्म में नेगेटिव रोल हो सकता है. संजय दत्त के केजीएफ के जुड़ने के साथ ही हिंदीभाषी दर्शक वर्ग के भी फिल्म में दिलचस्पी दिखाए जाने की उम्मीद है. फिल्म संजू की सफलता साबित करती है कि संजय दत्त के स्टारडम में कमी नहीं आई है. एक सूत्र के अनुसार, संजय ने इस फिल्म को इसलिए भी मना किया था क्योंकि ये फिल्म केवल कन्नड़ में बन रही थी और यश का फैनबेस भी कन्नड़ इंडस्ट्री के बाहर कम ही है. हालांकि अपनी रिलीज़ के बाद केजीएफ ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं और माना जा रहा है कि संजय इस फिल्म के दूसरे भाग में काम करने के लिए तैयार हो सकते हैं. अभी फिल्म प्री-प्रोडक्शन में है और आने वाले हफ्तों में फिल्म की शूटिंग शुरु हो सकती है.

Advertisement
Advertisement