सेक्सी सायरन संभावना सेठ ने बॉलीवुड में अपनी ताजा दस्तक दे दी है. वे अनीस बज्मी की वेलकम बैक फिल्म में आइटम सांग कर रही हैं. इस सांग में जॉन अब्राहम उनके साथ नजर आएंगे. इस गाने में म्युजिक अनु मलिक का है और कोरियोग्राफी गणेश आचार्य की.
इस आइटम सांग को लेकर संभावना कहती हैं, “यह गाना हैः मैं बबली हुई तू बंटी हुआ, बंद कमरे में ट्वेंटी-ट्वेंटी हुआ. गणेश आचार्य के साथ काम करने की मुझे बेहद खुशी है. मैं उनके साथ काम करना चाहती थी और जिला गाजियाबाद के लिए मुझे चुना भी गया लेकिन डेट्स की वजह से मैं नहीं कर सकी. लेकिन इस बार जब मुझे बुलाया गया तो मैं स्टुडियो जाकर उनसे मिली. सेट पर पहुंचने पर मुझे फिल्म, उसे बनाने वालों और जॉन के बारे में पता चला. उन्होंने मेरा एक स्टेप देखा और मुझे गाने के लिए फाइनल कर लिया.”

संभावना ने चार दिन तक इस गाने की शूटिंग की और जॉन के साथ मजेदार टाइम गुजारा. वे कहती हैं, “यह जबरदस्त अनुभव था. वे एक ऐसे स्टार हैं जो बहुत ही डाउन टू अर्थ और नॉर्मल हैं. वे बहुत ही विनम्र और मदद करते हैं. सितारों वाले कोई नखरे नहीं है. उनसे बात करना काफी आसान है.” संभावना यह भी मानती हैं कि जॉन बहुत ही सेक्सी और उनकी बॉडी काफी अच्छी है. वे कहती हैं, “वे वाकई हंक हैं और उन्हें चाहने वाली लड़की प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है.”
शुरू में यह गीत हुमा कुरैशी के लिए लिखा गया था और संभावना को यह बात बाद में पता चली. संभावना अभी तक भोजपुरी फिल्मों में 150 आइटम सांग कर चुकी हैं. उन्हें अपने डांस के हुनर के लिए जाना जाता है. वे कहती हैं, “डांस मेरे लिए किसी नेमत से कम नहीं. मैं अपने काम और कला की पूजा करती हूं.”