सुपरस्टार सलमान खान ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के डायरेक्टर आनंद एल. राय की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. उनकी अगली फिल्म सलमान ने बौने का रोल करने से मना कर दिया है. आनंद एल. राय ने इसे फिल्म जगत की एक सामान्य बात कही.
आनंद ने मंगलवार रात 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ' की कामयाबी के जश्न में पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सलमान ने उनकी फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया है. उन्होंने आगे कहा, 'आप एक ऐसे पेशे में हैं, जिसमें आप कहानी सुनाते हैं, स्क्रिप्ट पर काम करते हैं, एक्टर्स के पास जाते हैं, कभी उन्हें कहानी पसंद आती है, और कभी नहीं आती. यह इस पेशे की सामान्य बात है.'
महिलाओं पर फिल्में बनाने के लिए फेमस आनंद ने 2011 में फिल्म 'तनु वेड्स मनु' बनाई थी, जो काफी पसंद की गई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'रांझणा ' से भी दर्शकों का दिल जीता और अब वह अपनी हालिया फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं.
इनपुट: IANS