scorecardresearch
 

'किक 2' में डबल रोल में दिखाई देंगे सलमान!

'किक' फिल्म सलमान की सफल फिल्मों में एक मानी जाती है अब 'किक' का सीक्वल आने वाला है. इस सीक्वल में सलमान खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'किक' में सलमान खान
फिल्म 'किक' में सलमान खान

'किक' फिल्म सलमान की सफल फिल्मों में एक मानी जाती है अब 'किक' का सीक्वल आने वाला है. इस सीक्वल में सलमान खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं.

एक राष्ट्रीय अखबार के अनुसार सलमान खान 2014 में आई फिल्म 'किक' के सीक्वल में दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. सलमान ने अखबार से बात करते हुए कहा,'मैंने सिर्फ साजिद को एक आइडिया दिया है अभी वो फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म में डबल रोल होगा. एक बार साजिद नाडियाडवाला स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के साथ तैयार हो जाएंगे तो हम लोग आगे की तैयारी शुरू कर देंगे.'

साजिद नाडियाडवाला ने इस पर कहा, 'यह एक अच्छी कहानी होने वाली है. 2-3 महीनो में कहानी तैयार हो जायेगी.'

वैसे सलमान ने फिल्म 'जुड़वा' और 'करन-अर्जुन' में डबल रोल निभाया है और जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement