scorecardresearch
 

'जय हो' की बॉक्‍स ऑफिस पर नहीं हुई जय हो

सलमान खान की फिल्‍म 'जय हो' रिलीज के पहले दिन बहुत कमाल का बिजनेस नहीं कर पाई. फिल्‍म ने पहले दिन सिर्फ भारत में महज 17 करोड़ रुपये का बिजेनस किया.

Advertisement
X
जय हो में सलमान खान और डेजी शाह
जय हो में सलमान खान और डेजी शाह

सलमान खान की फिल्‍म 'जय हो' रिलीज के पहले दिन बहुत कमाल का बिजनेस नहीं कर पाई. फिल्‍म ने पहले दिन सिर्फ भारत में 17 करोड़ रुपये का बिजेनस किया.

यूं तो सलमान की फिल्‍में रिलीज के साथ ही बॉक्‍स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं, लेकिन 'जय हो' कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्‍म ट्रेड विशेषज्ञ तरन आदर्श ने ट्वीट किया, 'फिल्‍म 'जय हो' का भारत में पहले दिन का बिजनेस 17.55 करोड़ का रहा.' सलमान की यह फिल्‍म उनकी पहले की फिल्‍म 'दबंग' और 'बॉडीगार्ड' से आगे नहीं निकल पाई.

यही नहीं, इस फिल्‍म ने अन्‍य बड़ी फिल्‍में 'धूम-3', 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस', 'ये जवानी है दिवानी', 'रामलीला' के मुकाबले भी कमजोर शुरुआत दी.

फिल्‍म की रिलीज से पहले उम्‍मीद जताई जा रही थी कि यह एक नया क्‍लब तैयार करेगी. सुभाष घई जैसे निर्देशक ने भी ट्वीट कर फिल्‍म को लेकर तारीफों के पुल बांधे थे, लेकिन पहले दिन की कमाई ने सबको निराश किया. अब वीकेंड में फिल्‍म कितना बिजनेस करती है, ये आने वाला वक्‍त बताएगा.

Advertisement

पढ़ें सलमान खान की 'जय हो' का मेगा रिव्‍यू...

Advertisement
Advertisement