'कॉफी विद करण' के सीजन 5 में अब तक कई बड़े स्टार पहुंच चुके हैं. अपनी सेंचुरी एपिसोड में करण बॉलीवुड के खान ब्रदर्स को एकसाथ लेकर आ रहे हैं. सलमान और करण दोनों ही ने अपने टविटर हैंडल पर आने वाले एपिसोड की फोटो शेयर की है.
इस पहले वाले एपिसोड में बॉलीवुड के सबसे हॉट एक्टर्स रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को एक साथ लेकर आए थे. इस सीजन के पहले एपिसोड में शाहरुख खान और आलिया भट्ट साथ पहुंचे थे.
शो के सीजन 4 में सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ पहुंचे थे. सलमान ने शो के होस्ट करण जौहर, भाई सोहैल और अरबाज के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कॉफी विद करण' के शूट पर...
At Koffee with Karan shoot #koffeecentury pic.twitter.com/E8R8yKYfFU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 1, 2016
अपने शो के अाने वाले 100वें एपिसोड की तस्वीर शेयर करते हुए करण ने भी सलमान का शुक्रिया अदा किया.
Thank you so much Salman for coming on our 100th episode of #koffeewithkaran ....#koffeecentury.... https://t.co/e8lyGQMEaV
— Karan Johar (@karanjohar) December 1, 2016