scorecardresearch
 

सलमान खान की किक ने कमाई में शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ा

सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस के मुकाबले में शाहरुख खान को पछाड़ दिया है. सलमान खान की इस ईद पर रिलीज हुई फिल्म किक ने बुधवार तक 228 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस तरह से किक ने पिछली ईद को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई एक्सप्रेस की कुल कमाई 227 करोड़ रुपये थी.

Advertisement
X
हिंदी की तीसरी सबसे हिट फिल्म बन गई है सलमान खान की किक
हिंदी की तीसरी सबसे हिट फिल्म बन गई है सलमान खान की किक

सलमान खान और शाहरुख खान. दोनों की दोस्ती दुश्मनी के किस्से बेशुमार. दोनों के दीवानों के अजब गजब तर्क. पहले तो हालात सचिन या सौरव जैसी बहस के बनते हैं. फिर खालिस फिल्मी अंदाज में अबे तबे होने लगती है. उन सबको एक नया मसाला मिलने जा रहा है. सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस के मुकाबले में शाहरुख खान को पछाड़ दिया है.

सलमान खान की इस ईद पर रिलीज हुई फिल्म किक ने बुधवार तक 228 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस तरह से किक ने पिछली ईद को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई एक्सप्रेस की कुल कमाई 227 करोड़ रुपये थी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी.

किक की बात करें तो यह सलमान खान के लिए राहत का सबब बनकर आई. 100 करोड़ क्लब के चैंपियन सलमान अब तक 200 करोड़ क्लब की एंट्री पर ठिठके थे. उनकी फिल्म एक था टाइगर 198 करोड़ ही कमा पाई थी.

कुल जमा रेकॉर्ड की बात करें तो अब किक हिंदी की तीसरी सबसे सफल फिल्म बन गई है. रितिक रोशनी की कृष3 और आमिर खान की धूम3 अभी भी इससे आगे हैं.
चलते चलते नजर डाल लीजिए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के उस ट्वीट पर, जिसके जरिए हमें सलमान की इस एक और किक का पता चला.

Advertisement
Advertisement