scorecardresearch
 

6 साल की रुपसा को देखकर सलमान हुए शॉक्ड, कटरीना कॉपी नहीं कर सकीं स्टेप्स

सलमान खान-कटरीना कैफ बीते द‍िनों डांस र‍ियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंचे. इस शो में सलमान खान 6 साल की रूपसा का डांस देखकर शॉक्ड रह गए. सलमान खान ने रूपसा के डांस को देखकर स्टैंड‍िंग ओवेशन भी द‍िया.

Advertisement
X
रूपसा संग कटरीना कैफ
रूपसा संग कटरीना कैफ

सलमान खान-कटरीना कैफ बीते द‍िनों डांस र‍ियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंचे. इस शो में सलमान खान 6 साल की रूपसा का डांस देखकर शॉक्ड रह गए. सलमान खान ने रूपसा के डांस को देखकर स्टैंड‍िंग ओवेशन भी द‍िया. वहीं कटरीना कैफ ने रूपसा संग डांस चैलेंज एक्सेप्ट किया. शो का नया प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीड‍िया पर शेयर किया गया है.

र‍िलीज प्रोमो में रूपसा, कटरीना कैफ के ह‍िट नंबर अफगान जलेबी पर डांस करते नजर आ रही हैं. ये डांस देखकर सलमान खान कहते हैं, "ये क्या हो रहा है. ये छोटी सी बच्ची तो हीरोइन की तरह डांस करती है. मैं तो शॉक्ड हो गया हूं." रूपसा का डांस देखने के बाद कटरीना भी उनके साथ डांस करने स्टेज पर आती हैं. लेकिन ज‍ितनी तेजी से रूपसा डांस करते नजर आती हैं, उसे कटरीना कैफ के लिए करना मुश्किल नजर आ रहा है.

Advertisement

सुपर डांसर चैप्टर 3 का ये एप‍िसोड शन‍िवार को टेलीकास्ट होने वाला है.

सलमान खान ने शो में आते ही श‍िल्पा शेट्टी का मजाक भी उड़ाया. उन्होंने कहा, इस शो में जो जज हैं सारे वो बड़े हैंड प‍िक्ड जज हैं. श‍िल्पा को देखकर कहा, कोई रोता ज्यादा है, गीता को देखकर बोले- कोई हंसता ज्यादा है और अनुराग बसु की तरफ देखकर कहा- एक बराबर है, सब बैलेंस करते हैं.

सलमान की बातें सुनकर साथ में खड़ी कटरीना कैफ ने कहा- श‍िल्पा, शुरू हो गया. बचाओ अपने आप को.

बता दें कि 5 जून को ईद के मौके पर सलमान खान फैंस को ईद का जबरदस्त तोहफा भारत की र‍िलीज के साथ देने जा रहे हैं. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में सुनील ग्रोवर, द‍िशा पाटनी, जैकी श्रॉफ अहम किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement