सलमान खान बतौर एक्टर भले ही आपको नापसंद हों. उनका एटिट्यूड भी बहुतों को रास नहीं आता. लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी सलमान के फिटनेस के सभी कायल हैं. उम्र के 5वे दशक में प्रवेश कर चुके सलमान टोंड बॉडी के मामले में बॉलीवुड के ट्रेंड सेटर हैं, लेकिन फादर्स डे के मौके पर उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई कहेगा- 'बाप रे बाप'.
दरअसल, सलमान ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ फादर्स डे के मौके पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वो अपने भाई सोहेल खान और पिता सलीम खान के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर में दो खास बातें हैं. पहली बात तो यह कि तीनों खान शर्टलेस हैं, जबकि दूसरी यह कि तीनों सिक्स पैक एब्स के मालिक हैं. जी हां, तस्वीर में सलमान के पिता सलीम खान के भी सिक्स पैक एब्स हैं.
तस्वीर के साथ कैप्शन में सलमान ने अपने पिता को 'बजरंगी भाईजान ' बताते हुए लिखा है, 'मेरे पिता सबसे ताकतवर हैं. सलीम खान (डुल्लू) उर्फ प्रिंस सलीम असली बजरंगी भाईजान.'
My dad strongest. Salim khan(dullu) urff prince Saleem the original bajrangi bhaijaan, happy father's day daddy. pic.twitter.com/UShuo4vHPQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 21, 2015