लॉकडाउन की शुरुआत से ही पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मौजूद सलमान खान आजकल खेती-बाड़ी में हाथ आजमा रहे हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिसमें उन्हें खेती करते हुए देखा जा सकता है. कुछ समय पहले सलमान एक वीडियो में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए थे और अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे चावल की खेती पूरी कर चुके हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान के साथ कई और लोग भी मौजूद हैं जो उनके साथ खेती में मदद कर रहे हैं. सलमान इस वीडियो में खेती करने के बाद हाथ-मुंह धोते हुए भी देखे जा सकते हैं. सलमान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- चावल की खेती पूरी कर ली गई है. फैंस के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई फैंस अपने फेवरेट सितारे को खेती करते देख काफी खुश हुए. सलमान का यही देसी अंदाज फिल्म सुल्तान में भी देखने को मिला था. यही कारण है कि कई फैंस ने कमेंट्स में सलमान का हौसला बढ़ाते हुए कहा- रे सुल्तान
गौरतलब है कि सलमान खान मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से ही अलग-अलग चीजों में अपना हाथ आजमा रहे हैं. उन्होंने लॉकडाउन के चलते परेशानी में फंसे मजदूरों की मदद करने का निर्णय लिया था. इसके अलावा वे अपने फॉर्महाउस से ही दो सॉन्ग्स भी रिलीज कर चुके हैं. सलमान लॉकडाउन में अपनी वे कुछ समय पहले घुड़सवारी करते हुए नजर आए थे और पिछले कुछ समय से वे अपने फॉर्महाउस पर ही खेती कर रहे हैं.View this post on Instagram