सलमान खान लगातार कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. सलमान समय-समय पर वीडियो शेयर कर लोगों को संदेश दे रहे हैं. अब सलमान ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने अपने घर का किस्सा सुनाते हुए सभी फैन्स और बाकी लोगों को फटकार लगाते हुए कुछ बहुत अहम बातें बोली हैं.
सलमान ने वीडियो में बताया कि कैसे वे दो दिन के लिए अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर गए थे और अब वहीं फंसे हुए हैं. सलमान ने बताया कि उनका पूरा परिवार वहीं हैं और सभी के मन में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है. उन्होंने इसके बाद बताया कि कैसे वे 5-6 किलोमीटर दूर अपने जानकार से सब्जियां खरीद रहे हैं. ऐसे में उनके कर्मचारी ने रास्ते में एक पुलिसवाले से बात करते हुए मास्क उतार दिया और फिर उसे डांट पड़ गई.
सलमान ने लगाई फटकार
सलमान खान ने कहा कि इस बात से अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो बता दूं कि मास्क लगाना और लोगों से दूर रहना जरूरी है. आप क्यों अपने साथ-साथ अपने परिवार की और देश के लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. अगर आपको भगवान हो याद करना है तो अपने घर से करें. दूसरों से ना मिलें. डॉक्टर्स और पुलिसवालों की इज्जत करें वो सभी आपको बचाने में लगे हुए हैं.
View this post on Instagram
सलमान ने कहा कुछ जोकरों की वजह से ये बीमारी इतनी ज्यादा फैल गई है और लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ गया है वरना तो सबकुछ कब का ठीक हो चुका होता और हम सभी काम पर पहुंच गए होते. उन्होंने सभी को अपनी और दूसरों की जान से ना खेलने के लिए भी कहा.
बॉलीवुड की सुपरस्टार बहनों की वायरल हो रही तस्वीर, क्या आपने पहचाना?
सलमान की फ्रेंड यूलिया ने फ्लॉन्ट किए टैटू, वायरल हो रही बैकलेस फोटो
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12 हजार के पार चला गया है. ऐसे में सरकार ने देशभर में लगे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर 3 मई कर दिया है.