scorecardresearch
 

'भारत' में किससे प्रेरित है सलमान खान का ओल्डमैन लुक? एक्टर ने बताया

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि फिल्म के लिए उनके द्वारा लिया गया बुजुर्ग शख्स का लुक उनके ही परिवार के लोगों से प्रेरित है.

Advertisement
X
सलमान खान का भारत लुक
सलमान खान का भारत लुक

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि फिल्म के लिए उनके द्वारा लिया गया बुजुर्ग शख्स का लुक उनके ही परिवार के लोगों से प्रेरित है. सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान खान 5 अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे. फिल्म में वह 17 से लेकर 80 साल तक के शख्स का किरदार निभाते दिखेंगे.

सलमान खान ने हाल ही में बताया था कि भारत उनके करियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म रही है. उन्हें बार-बार वजन घटाना और बढ़ाना पड़ा है. सलमान ने बताया, "मैं हर फिल्म के लिए यह कहता हूं. ऐसा लगता है कि बहुत मेहनत की है... ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आसानी से कर लेता है... मेहनत दिखनी चाहिए, डेडिकेशन दिखना चाहिए, वो पसीना, वो खून फिल्म में दिखना चाहिए."

Advertisement

फिल्म में सलमान यदि एक जवान लड़के के लुक में नजर आएंगे तो वह 60 साल के एक उम्रदराज आदमी के तौर पर भी दिखेंगे. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए उन्होंने बुजुर्ग वाला लुक कैसे लिया ये सलमान ने बताया. उन्होंने कहा, "असल में मेरे सभी कजिन्स इसी लुक में रहते हैं. उनमें से ज्यादातर इंदौर में हैं और वो इसी लुक में रहते हैं. उन सभी ने यही लुक ले रखा है."

View this post on Instagram

Jitne safed baal mere sar aur dhaadi mein hain, usse kahin zyada rangeen meri zindagi rahi hain! #Bharat @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit #ReelLifeProduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान ने बताया, "मेरे पापा के साले से लेकर पूरे परिवार के लोग उन्हें भइया जी बुलाते हैं, सबका एक ही लुक है. किरदार को करने के लिए... मेरे पापा 84 साल के हैं. भारत वैसे ही बात करता है जैसे मेरे पापा करते हैं. तो हमने अपने किरदार को पूरी तरह बूढ़ा नहीं होने दिया है. मेरे पापा 20 सीढ़ियां आराम से चढ़ सकते हैं. तो हमने इसे ठीक-ठाक टफ रखा है, माचो और थोड़ा सा खड़ूस.

Advertisement
Advertisement