scorecardresearch
 

मिट्टी में लथपथ सलमान खान ने किया किसानों को सलाम, तस्वीर वायरल

वह इस मॉनसून सीजन में फार्मिंग को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. पिछले दिनों भी उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह हाथों में पौधे लिए टीशर्ट और शॉर्ट्स में घूमते नजर आए थे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लॉकडाउन लगने के बाद से ही पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं. फार्महाउस से अब तक सलमान खान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं जिन्हें फैन्स ने काफी पसंद किया है. अब फार्महाउस से सलमान की एक नई तस्वीर सामने आई है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

तस्वीर में सलमान खान मिट्टी में लथपथ जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने शॉर्ट्स और टीशर्ट पहनी हुई है. इस तस्वीर में सलमान खान के मसल्स भी साफ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में सलमान खान ने लिखा, "सभी किसानों को बहुत सम्मान." मालूम हो कि दबंग खान पिछले काफी वक्त से खेती में मन लगा रहे हैं.

View this post on Instagram

Respect to all the farmers . .

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam... jai jawan ! jai kissan !

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

वह इस मॉनसून सीजन में फार्मिंग को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. पिछले दिनों भी उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह हाथों में पौधे लिए टीशर्ट और शॉर्ट्स में घूमते नजर आए थे. सलमान की उस तस्वीर को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था. फोटो में उनके पीछे घने बादल और खूबसूरत पहाड़ नजर आ रहे थे.

असुर के बाद अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगी रिद्धि डोगरा, ऐसा है किरदार

बिग बॉस 14 होगा लॉकडाउन स्पेशल, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी फोन ले जाने की छूट!

राधे में कब आएंगे नजर?

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म राधे का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. उनकी इस फिल्म के कुछ बिहाइंड द सीन्स और पोस्टर रिलीज किए जा चुके थे लेकिन इसी बीच कोरोना का संक्रमण फैल जाने के चलते शूटिंग रोक दी गई. फिल्म कब तक रिलीज होगी ये कहना मुश्किल है क्योंकि दबंग खान अब भी अपने फार्महाउस पर ही हैं.

Advertisement
Advertisement