गामा पहलवान की जिंदगी पर सलमान खान एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्होंने पंजाबी पहलवान वरिंदर सिंह घुमन को फिल्म का एक अहम रोल ऑफर किया है. वरिंदर सिंह दुनिया के पहले शाकाहारी पहलवान हैं. इन दिनों वह बॉलीवु़ड फिल्म 'रोर-टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स' की शूटिंग कर रहे हैं.
इसी फिल्म के लिए वह मशहूर एक्शन डायरेक्टर एलन अमीन के साथ एक्शन सीक्वेंस की प्रैक्टिस कर रहे थे. सलमान खान की नजर उनपर गई, और उन्होंने घुमन को अपनी फिल्म का ऑफर दे दिया.
सलमान खान से हुई इस मीटिंग पर बात करते हुए वरिंदर ने बताया कि इससे पहले भी सलमान खान ने उन्हें फिल्म 'शेर खान' ऑफर की थी. लेकिन वह फिल्म कुछ कारणों से लटकी पड़ी है. गामा पहलवान पर बन रही फिल्म में सोहेल खान लीड रोल में हैं. फिल्म को पुनीत इस्सर डायरेक्ट करेंगे, जो फिलहाल बिग-बॉस-8 के कंटेस्टेंट हैं.