scorecardresearch
 

साइकिल पर सब्जी खरीदते नजर आए सलमान और करीना

सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए उनके फैंस कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं और इस बार ईद के त्योहार पर आखिरकार उनका इंतजार खत्म होगा. सलमान खान और करीना कपूर खान एक बार फिर से अलग तरह की केमिस्ट्री में दिखेंगे.

Advertisement
X

सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए उनके फैंस कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं और इस बार ईद के त्योहार पर आखिरकार उनका इंतजार खत्म होगा. सलमान खान और करीना कपूर खान एक बार फिर से अलग तरह की केमिस्ट्री में दिखेंगे.

बजरंगी भाईजान करीना कपूर के साथ दिल्ली के लाल किले के पास बैठकर कुछ फुर्सत के पल एक दूसरे के साथ बीता रहे हैं. सलमान इस तस्वीर में साइकिल पर करीना को बैठाकर सब्जियां खरीदने रवाना हो रहे हैं.

वैसे इस फिल्म में करीना एक स्कूल टीचर के किरदार में हैं और सलमान खान कई दिनों के बाद काफी अलग फिल्म करने जा रहे हैं. 'बजरंगी भाईजान' में एक पाकिस्तान से आई हुई छोटी बच्ची को उसके वतन वापस करने तक की कहानी बयान की गई है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में हैं . कबीर खान के डायरेक्शन में फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement