scorecardresearch
 

कौन है 'तेरे बिना' गाने में सलमान-जैकलीन संग नजर आई ये बच्ची?

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का नया गाना तेरे बिना रिलीज हो गया है. इस वीडियो में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की बेटी के किरदार में एक बच्ची भी नजर आई है. जानें कौन है वो.

Advertisement
X
सलमान खान, सिएना रॉबिनसन
सलमान खान, सिएना रॉबिनसन

लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे खाली वक्त को यूजफुल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन कोई अगर इस लॉकडाउन का एंटेरटेनमेंट के साथ-साथ कमर्श‍ियल तरीके से भी इस्तेमाल कर रहा है तो वो हैं बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान. सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का नया गाना 'तेरे बिना' रिलीज हो गया है. इस वीडियो में एक नया चेहरा भी देखने को मिला.

दरअसल, वीडियो में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की बेटी के किरदार में एक बच्ची भी नजर आई है. सलमान और जैकलीन से तो लोग वाक‍िफ हैं लेकिन इस बच्ची का चेहरा लोगों के लिए नया है. और लॉकडाउन में वो भी सलमान के फार्महाउस में शूट किए गए इस वीडियो में बच्ची को देखना और भी सरप्राइज‍िंग है. तो आपको बता दें ये बच्ची इंडियन मॉडल वलुशा डिसूजा (Waluscha De Sousa) की सबसे बेटी सिएना रॉबिनसन (Sienna Robinson) हैं.

Advertisement

सलमान के फार्महाउस में हैं वलुशा?

वलुशा भी इन दिनों सलमान खान के पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में अपने परिवार के साथ मौजूद हैं. सलमान और उनके परिवार से वलुशा के काफी अच्छे संबंध हैं. वलुशा के साथ एक इंटरवयू में सलमान ने कहा था- 'गाना मेरे जेहन में था इसलिए मैंने सोचा कि इसे अभी रिलीज करता हूं. यह एक सीखने वाला अनुभव है जिसमें तीन लोगों की मदद से एक गाना आराम से शूट किया जा सकता है. हमें ना किसी मेकअप आर्ट‍िस्ट की जरुरत पड़ी और ना ही किसी हेयर स्टाइलिस्ट की.'

View this post on Instagram

@jacquelinef143 @waluschaa

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

4 दिन में 3 लोगों की मौजूदगी में शूट हुआ सलमान खान का सॉन्ग, खुद किए सभी काम

ऋतिक के घर पर कैसे गुजर रहे लॉकडाउन के दिन, सुजैन ने डिटेल में बताया

कौन हैं वलूशा?

बता दें वलुशा मिस इंडिया का हिस्सा रह चुकी हैं. वलुशा 17 साल की उम्र में शाहरुख खान के साथ पेप्सी का एक ऐड कर चुकी हैं. इसके अलावा ह्यूंडई कार, जयपुर ज्वेल्स, लॉरियल, एवॉन हेयरकेयर नैचुरल्स कमर्श‍ियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. वलुशा ने 2016 में शाहरुख खान की फिल्म फैन से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था.

Advertisement

उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने गोवा में मार्क रॉबिनसन से शादी की थी. हालांकि दोनों का अब तलाक हो चुका है. उनके तीन बच्चे हैं जिनमें से सिएना सबसे छोटी हैं.

Advertisement
Advertisement