scorecardresearch
 

सलमान खान के एक सवाल ने बदली हिमेश की लाइफ, सिंगर ने बताया

सिंगर हिमेश रेशमिया इन दिनों इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. सलमान खान ने हिमेश रेशमिया को ब्रेक दिया था. हिमेश ने भी कई बार सलमान खान को इस बात का क्रेडिट दिया है. अब हिमेश ने माइंडरॉक्स 2019 में सलमान के उस एक सवाल के बारे में बताया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.

Advertisement
X
हिमेश रेशमिया और सलमान खान
हिमेश रेशमिया और सलमान खान

सिंगर हिमेश रेशमिया इन दिनों इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. सलमान खान ने हिमेश रेशमिया को ब्रेक दिया था. हिमेश ने भी कई बार सलमान खान को इस बात का क्रेडिट दिया है. अब हिमेश ने माइंडरॉक्स 2019 में सलमान के उस एक सवाल के बारे में बताया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.

सलमान के किस सवाल ने हिमेश को बनाया सुपरस्टार?

सलमान के बारे में बात करते हुए हिमेश ने कहा- 'मैं 13 साल का था. मैंने सलमान के गाने गाए. मुझे सलमान भाई ने जो ब्रेक दिया. उसके बाद मुझे सक्सेस मिल गई. लेकिन उन्होंने कहा था कि 5-6 सक्सेस गानें तो कोई भी दे सकता है. लेकिन इंडस्ट्री में कैसे जगह बनाओगे. ये बात मुझे चैलेंजिग लगी.'

'मैंने उस वक्त 350 नए गाने गाए, सभी को टेस्ट कराए. मैंने मेकर्स को 350 गानों का ऑप्शन दिया. मैंने मेकर्स को मजबूर किया कि बड़े कंपोजर को छोड़कर मुझे ब्रेक दिए. मैंने 1 गाने की जगह 350 गाने सुनाए. मंजिल को पाने के लिए मां-बाप का भरोसा, मेहनत, किस्मत में भरोसा, अच्छी नीयत और एटिट्यूड जरूरी है. मैंने स्टॉक में गाने बनाए.'

Advertisement

बड़ा गॉडफादर या बड़ा मौका, क्या सोचते हैं हिमेश?

बड़ा गॉडफादर या बड़ा मौका? इस सवाल पर हिमेश ने कहा- सबसे पहले तो किस्मत होती है. लेकिन आपको जिंदगी में एक मौका जरूर मिलेगा जब आप अपनी मंजिल के बहुत करीब होंगे.

'जैसे चार साल का वक्त ले लीजिए अगर आदमी अपना करियर शुरू करता है तो उसको एक मौका कहीं ना कहीं जरूर मिलेगा. तो कोई बोलेगा कि दो मिनट में कुछ सुना दें, अगर मुझे अच्छा लग गया तो मैं उसे ले लूंगा. पर वो दो मिनट में आपके पास वो कंटेंट होना चाहिए जो इंडस्ट्री में किसी के पास ना हो. आपकी तैयारी अगर मजबूत नहीं है तो उन चार साल में जो दो मिनट आपको मिले हैं वो मिस हो जाएंगे. फिर आपको चार साल इंतजार करना पड़ेगा. अपने फ्री टाइम का इस्तमाल करिए. मुझे सलमान भाई मिले, आपको कोई और जरूर मिलेगा. बस आप अपनी तैयारी पूरी रखिए.'

बता दें कि सिंगर हिमेश ने माइंडरॉक्स के What it takes to be a successful Musician सेशन में शिरकत की. मीनाक्षी कंडवाल ने इस सेशन को मॉडरेट किया.

Advertisement
Advertisement