scorecardresearch
 

सलमान खान की फिल्म किक ने पहले दिन ही कमाए 26.4 करोड़ रुपये

सल्लू भाई की वो फिल्म भी कोई फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड ना तोड़े. इस ट्रेंड को कायम रखते हुए ही सलमान खान की शुक्रवार को रिलीज हुई किक ने 2014 की फिल्मों में नया रिकॉर्ड बनाते हुए बंपर ओपनिंग की.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सल्लू भाई की वो फिल्म भी कोई फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड ना तोड़े. इस ट्रेंड को कायम रखते हुए ही सलमान खान की शुक्रवार को रिलीज हुई 'किक' ने 2014 की फिल्मों में नया रिकॉर्ड बनाते हुए बंपर ओपनिंग की.

पढ़ें: सुपरस्टार सलमान खान का बेस्ट पैकेज है किक

साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म ने पहले दिन ही 26.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. भारत के अलावा किक को अमेरिका और कनाडा में भी बंपर ओपनिंग मिली है.

'किक' फिल्म की शूटिंग की अनदेखी तस्वीरें

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की ट्वीट्सः



हालांकि ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि सलमान खान की किक धूम-3 और चेन्नई एक्सप्रेस की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन फिल्म को जो ओपनिंग मिली है उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलिन फर्नांडिस, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और रणदीप हुड्डा भी हैं.

Advertisement
Advertisement