'किक' के सुपरहिट होने के बाद सलमान खान आजकल कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. फिल्मों के बिजनेस से लेकर फैन फॉलोविंग तक कोई उनका सानी नहीं है. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर सलमान के पेज को 2 करोड़ से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और ये आंकड़ा अभी बढ़ रहा है.
आमिर खान के फेसबुक पेज को डेढ़ करोड़ से ज्यादा लाइक और शाहरुख के फेसबुक पेज को करीब दो करोड़ लाइक मिले हैं. मेगास्टार अतिताभ बच्चन के फेसबुक पेज को भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा लाइक मिले हैं लेकिन यह आंकड़ा सलमान से कम है. सलमान के फैन्स ने ट्विटर पर इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए पोस्ट डाले हैं और सलमान को एक 'आइडल' बताया है.
अगस्त 2014 के अंत में ही सलमान के फेसबुक पर 1 करोड़ 90 लाख लाइक थे लेकिन मात्र 15 दिनों के भीतर ही सलमान के एक लाख लाइक्स बढ़ गये हैं. फेसबुक के ये आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि सलमान के चाहने वाले वाकई बहुत हैं.