scorecardresearch
 

सलमान के हुड़-हुड़ दबंग गाने पर विवाद, साधु-संतों का बताया अपमान

सलमान खान अब अपनी आने वाले फिल्म दबंग 3 में नजर आने वाले हैं. फिल्म दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन रिलीज से पहले ही अब फिल्म विवादों से जुड़ गई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान अब अपनी आने वाले फिल्म दबंग 3 में नजर आने वाले हैं. फिल्म दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन रिलीज से पहले ही अब फिल्म विवादों से जुड़ गई है. इसको लेकर #BoycottDabangg3 भी ट्रेंडिंग में रहा.

दरअसल, दबंग 3 के गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को लेकर विवाद मचा हुआ है. इस गाने में हिंदू संतों को डांस करते हुए दिखाया गया है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि इस गाने के जरिए हिंदू संतों का अपमान किया गया है. वहीं गाने को लेकर गाने की कोरियोग्राफर शबिना खान का कहना है कि इस गाने में कुछ भी अपमानजनक नहीं है.

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शबिना का कहना है, 'गिटार के साथ नाचने वाले साधु असली साधु नहीं हैं बल्कि डांसर्स ने साधुओं जैसे कपड़े पहने हैं. हमने मध्य प्रदेश के महेश्वर में गाने की शूटिंग की, जहां कुछ असली साधु भी थे जो केवल शूटिंग देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. असली साधुओं को गाने में बैकग्राउंड में खड़े देखा जा सकता हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हुड़ हुड़ दबंग गाने की कोरियोग्राफी में कुछ भी अपमानजनक है. अगर लोग इस तरह से हर एक बात की जांच करेंगे तो हम फिल्में कैसे बनाएंगे?'

Advertisement

CBFC से की ये मांग

बता दें कि हिंदू जन जागृति समिति ने इस फिल्म के गाने हुड़ हुड़ दबंग पर आपत्ति जताई थी और CBFC से इसे हटाने की मांग की थी. सोशल मीडिया पर जनता इस गाने की आलोचना कर रही है और इसी के चलते #BoycottDabangg3 ट्रेंड करने लगा. हैशटैग के चलते लोग सलमान खान की आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गाने में साधु संतों को नाचते हुए दिखाया गया है, जो कि हिंदू धर्म और हिंदुस्तान दोनों का अपमान करने वाली बात है.

बता दें कि फिल्म दबंग 3 को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सई मांजरेकर हैं. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement