जोधपुर की सीजीएम कोर्ट ने सलमान खान को काले हिरण मामले में दोषी पाया है. कुछ ही देर में उन्हें सजा सुनाई जाएगी. कोर्ट रूम में फैसला सुनाए जाने से पहले सलमान बेहद उदास खड़े रहे. उन्होंने कहा, मैं बेगुनाह हूं. इस दौरान सलमान खान की बहनें अलविरा और अर्पिता पूरे समय कोर्ट में डटी रहीं.
अर्पिता और अलविरा सलमान का हौसला बढ़ाने उनके साथ जोधपुर पहुंची थीं. इसके अलावा सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ देखे गए. इस समय सलमान के लिए सजा पर कोर्ट में बहस हो रही है. इस मामले में अन्य सभी आरोपी बरी कर दिए गए हैं.
सैफ ने धमकी दी थी 'जंगल के वीरप्पन को देखा है', बरी
इससे पहले सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे. 20 साल पुराने काले हिरण शिकार केस में सलमान जोधपुर में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हुए थे. वो करीब 35 मिनट तक अदालत में रहे थे. पेशी के दौरान सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद की गवाही की सीडी अदालत में चलाई.
सलमान दोषी करार, इन फिल्मों पर होगा असर, फंसेंगे करोड़ों रुपए
गवाह के बयान को देख सलमान भावुक हो गए थे. उनकी आंखें नम हो गई. इस दौरान अदालत में उनके चेहरे पर टेंशन भी साफ देखी गई थी. सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा और एक अन्य व्यक्ति भी थे. उस वक्त सलमान ने ब्लैक कलर की शर्ट, जैकेट और ब्लू रंग की जींस पहनी थी. सुनाई के वक्त कोर्ट रूम में सलमान शांत नजर आए थे.