कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. स्टार्स से लेकर आम लोग सभी अपने घर में बंद हैं. जो सड़के, गलियां, दुकानें शोर से गूंजती थी अब वो बिल्कुल शांत हो गई हैं. क्योंकि सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. अब मुश्किल समय को बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने एक आवाज दी है.
बॉबी देओल ने एक वीडियो बनाया है, जिसका शीर्षक है 'चंद रोज की बात है यारो'. ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इसे शेयर भी किया है.वीडियो के शीर्षक तरह ये कोरोना और लॉकडाउन के इस मुश्किल समय को दर्शा रहा है. इसके अलावा वीडियो के जरिए बॉबी ने डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी समेत सभी कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया है.
वीडियो की शुरुआत मुंबई के ड्रोन शॉट से होती है. इसमें मुंबई का मरीन ड्राइव भी नजर आ रहा है. यहां लोग अक्सर शामें बिताने आते थे, लेकिन अब यहां कोई नजर नहीं आ रहा है. वहीं, वीडियो में कुछ-कुछ दिल्ली का भी नजारा है. बॉबी देओल के इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. आइए पहले ये वीडियो देखते हैं-
Chand roz ke baat hai yaaron... Jeetenge Agar ho Sabka Saath !!! @thedeol pic.twitter.com/uAOJKVSLCt
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 6, 2020
होम क्वारनटीन हुईं देवोलीना भट्टाचर्जी, सोसायटी में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
घर में बोल्ड लुक में नजर आईं मोनालीसा, वायरल हो रही ये तस्वीरें
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते सभी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में इसका सीधा असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. मुंबई में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मदद के लिए सलमान खान आगे आए थे. सलमान ने कई लोगों के खाते में सीधा पैसे भी ट्रांसफर किए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्याद मरीज सामने आए हैं.