फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी की दुनिया, बॉलीवुड, फिल्मी सितारों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें. लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने घरों पर रहकर कुछ न कुछ मजेदार जरूर कर रहे हैं. साथ ही वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप भी आपके मनोरंजन का पूरा इंतजाम करने की कोशिश कर रही हैं. चलिए जानते हैं मनोरंजन जगत के आज की दिन भर की अपडेट्स पर.
लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड से चम्पी करा रहीं कृति खरबंदा, वीडियो वायरल
कोरोना टाइम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा भी बाकी सेलेब्स की तरह अपने ही घर में वक्त बिताने के लिए मजबूर हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि वो इस दौरान अकेली नहीं हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ वक्त बिता रही हैं. साथ में वेब सीरीज का मजा लेने से लेकर कुकिंग में हाथ आजमाने तक दोनों इस लॉकडाउन में सब कुछ कर रहे हैं. अब कृति और उनके बॉयफ्रेंड का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पुलकित कृति के सिर पर चंपी करते नजर आ रहे हैं.
फिर से सेक्सी दिखना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, फैन्स से पूछा- दाड़ी निकाल दूं?
कोरोना की मार दुनिया पर ऐसी पड़ी कि तमाम देशों के लोग लॉकडाउन में रहने को मजबूर हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद भी जब देश में हालात नहीं बदले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया है. जरूरी सुविधाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद है ऐसे में न तो लड़कियां पार्लर जा पा रही हैं और ना लड़के सलून का रुख कर पा रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और आम इंसान की समस्याएं काफी हद तक एक जैसी ही हो गई हैं. कार्तिक आर्यन ने तो अपनी दाड़ी काफी बढ़ा ली है.एल्कोहल पीने से मर जाता है कोरोना? कार्तिक के सवाल का डॉक्टर ने दिया जवाब
कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक कर दिया गया है. स्टार्स भी घर में बंद हैं और अपने फैन्स से लगातार संपर्क साधने के लिए तस्वीरें ये वीडियो शेयर कर रहे हैं. तस्वीर और वीडियो के अलावा फैन्स को स्टार्स अपने-अपने तरीके से जागरुक भी कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने भी फैन्स को जागरुक करने की जिम्मेदारी उठाई है.
रश्मि ने की सलमान खान की तारीफ, बोलीं- मुश्किल वक्त में सर ने मेरी बहुत मदद की
रश्मि देसाई टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. बिग बॉस के घर में भी रश्मि देसाई को काफी पसंद किया गया था. शो में रश्मि काफी चर्चा में रही थीं. लेकिन शो में उन्हें मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा. उस वक्त सलमान खान ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था. अब रश्मि देसाई ने सलमान खान के बारे में बात की है.
लॉकडाउन में फैंस को सलमान का तोहफा, जल्द यूट्यूब चैनल लेकर आ रहे
एक्टर सलमान खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. वो सलमान खान से अब यूट्यूब से जुड़ सकते हैं. दरअसल, खबरें हैं कि सलमान खान जल्द ही यूट्ययूब पर अपना चैनल शुरू करने वाले हैं. चैनल का नाम होगा बीइंग सलमान खान. एक्टर के करीबी सूत्र के मुताबिक, सलमान खान बहुत जल्द अपना खुद का यूट्यूब चैनल ’बीइंग सलमान खान’ की घोषणा करने वाले हैं. ये खबर निश्चित रूप से सभी प्रशंसकों के लिए एक खुश खबरी है क्योंकि वे अपने सुपरस्टार के साथ जुड़ने और उनके जीवन को अधिक करीब से जानने के लिए उत्सुक हैं. ये चैनल एक ऐसा मंच होगा जहां वो अपने प्रशंसकों के लिए अपने निजी जीवन के हर पल को साझा करेंगे.
Extraction: रणदीप हुड्डा से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे तूफान के देवता 'थॉर'
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म एक्सट्रैक्शन (Extraction) इन दिनों काफी चर्चा में है. मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों में तूफान के देवता थॉर की भूमिका निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया है. शायद दर्शकों को बेसब्र करने के लिए इतना ही काफी नहीं था तो मेकर्स ने अब एक मेकिंग वीडियो भी रिलीज कर दिया है जिसमें हेम्सवर्थ को भारत की गलियों में जबरदस्त फाइट सीन्स करते दिखाया गया है.