आप जानते हैं हाल ही में ऐसा हुआ जब करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान का नया लुक देखकर जमकर ठहाके लगाए. दरअसल फिल्म 'हमशकल्स' में सैफ अली खान ने को-स्टार रितेश देशमुख और राम कपूर के साथ लड़की वाला लुक बनाया है. इसे फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
करीना ने जब सैफ का यह रूप देखा तो वह अपनी हंसी नहीं रोक सकीं और उन्होंने खूब ठहाके लगाए. हमें पता चला है कि जब सैफ इस लुक के लिए तैयार हो रहे थे तो उस समय सेट पर करीना भी मौजूद थीं.

सूत्रों ने बताया, 'जब हमें क्रॉस ड्रेसिंग सीन को शूट करना था तो उस समय करीना कपूर सेट पर ही मौजूद थीं. वह सैफ को लड़की की ड्रेस में देखने को लेकर काफी उत्साहित थीं. जैसे ही सैफ अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकले करीना कपूर अपने पर काबू नहीं रख सकीं और लगातार हंसती ही रहीं.” वाकई अपने पति को औरत के कपड़ों में देखना किसी भी पत्नी के लिए ठहाके मारने वाला अनुभव ही होगा.