बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित स्टारकिड्स में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर सोशल मीडिया और पैपराजी (सेलेब्रिटीज की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर्स) के फेवरेट बन चुके हैं. तैमूर न सिर्फ अपनी मासूम और नटखट हरकतों के चलते फोटोग्राफर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं बल्कि जब फोटोग्राफर्स उन्हें आवाज देते हैं तो वह उन्हें अटेंशन, और कई बार जवाब भी देते हैं. हाल ही में उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वीडियो में तैमूर अपनी मम्मी करीना के साथ गाड़ी से उतरते हैं और फोटोग्राफर्स के कैमरा से चमकते फ्लैश को देखकर भड़क जाते हैं. तैमूर अपनी तोतली आवाज में फोटोग्राफर्स पर गुस्सा करते और उन्हें डांटने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. करीना जब उनसे चलने के लिए कहती हैं तो वह कोई रिएक्शन नहीं देते और जब करीना तैमूर का हाथ पकड़ने की कोशिश करती हैं तो वह उनका हाथ झटक देते हैं.
फोटोग्राफर्स के आवाज देने और चमकते फ्लैश को देखकर तैमूर जोर से चिल्लाते हैं- NO. हालांकि फोटोग्राफर्स को तैमूर का ये गुस्सा भी इतना क्यूट लगता है कि वो उसे आवाज देना जारी रखते हैं. इस दौरान वे काफी आगे निकल जाते हैं और एयरपोर्ट के गेट में एंट्री कर जाते हैं. करीना कपूर खान का बेटा तैमूर उसके जन्म के कुछ वक्त बाद काफी चर्चा में आ गया था. दरअसल सैफ ने जब उनका नाम तैमूर रखा तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
Tigers love walking alone even if they're babies 😂❤️❤️❤️❤️❤️
जब तैमूर के नाम पर हुआ विवाद-
लोगों का कहना था कि इतिहास में जिस शख्स का नाम बुरे कामों के लिए जाना जाता है, सैफ अपने बेटे का नाम वो कैसे रख सकते हैं. काफी विवाद के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल तैमूर अली खान का स्टारडम इन दिनों किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. बात करें करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म के बिहाइंड द सीन्स कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.