scorecardresearch
 

तैमूर को नहीं पसंद है करीना से फोटो खिंचवाना, पैपराजी को मानते हैं अपना दोस्त

शायद ही किसी को ये बात पता हो कि अपनी मम्मी करीना कपूर खान से वे कभी भी तस्वीरें खिंचवाना पसंद नहीं करते हैं तैमूर.

Advertisement
X
तैमूर संग करीना कपूर खान
तैमूर संग करीना कपूर खान

बॉलीवुड स्टार किड तैमूर अली खान सभी के चहेते हैं. वे इतनी छोटी सी उम्र में ही काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होती हैं. तैमूर के फैन्स हमेशा इसी इंतजार में रहते हैं कि कब तैमूर की नई तस्वीरें उन्हें देखने को मिलेंगीं. तैमूर अपने पैरेंट्स के साथ जब भी आउटिंग के लिए निकलते हैं पापाराजी उन्हें स्पॉट कर ही लेते हैं. तैमूर भी कई दफा उनकी तरफ देख मुस्कराते हुए पोज देते हैं. मगर ये बात शायद ही किसी को पता हो कि अपनी मम्मी करीना कपूर खान से वे कभी भी तस्वीरें खिंचवाना पसंद नहीं करते हैं.  

हाल ही में करीना ने Jio MAMI Film Festival 2019 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने करण जौहर से बातचीत के दौरान बताया- कि तैमूर मुझसे फोटोज खिंचाना पसंद नहीं करते हैं. तैमूर को ऐसा लगता है कि पैप्स उनके दोस्त हैं और उन्हें पैप्स के सामने तस्वीर खिंचाने में कोई दिक्कत नहीं है. मगर जब मैं उनकी तस्वीर लेने की कोशिश करती हूं तो वे कहते हैं अम्मा, नो पिच्चर्स.

Advertisement

करीना के जवाब पर ये बोले करण

करण ने करीना का जवाब सुनकर कहा- तैमूर को लगता है कि तुम वि‍रल भयानी (सेलेब फोटोग्राफर) हो. बता दें कि करीना कपूर ने तैमूर की बर्थ के बाद से ही वापस काम करना शुरू कर दिया था. करीना आज भी अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद भी तैमूर की परवरिश खुद करती हैं और उनकी हर एक छोटी बड़ी बातों का पूरा ध्यान रखती हैं.

एक पुराने इंटरव्यू में तैमूर के बारे में बातचीत के दौरान करीना ने कहा था- मां होने से बड़ा इस दुनिया में मेरे लिए और कुछ भी नहीं है. तैमूर मेरे जीवन का हिस्सा हैं और मैं एक घंटे के लिए भी उनके बिना नहीं रह पाती हूं. जहां भी मैं जाती हूं वे मेरे साथ हमेशा रहते हैं. वे मुझे हर दिन एक प्रेरणा हैं.

Advertisement
Advertisement