scorecardresearch
 

करीना के साथ काम नहीं करना चाहते सैफ, कहा- बोरिंग लगता हूं

सैफ अली खान ने बताया कि स्क्रीन पर वे पत्नी करीना कपूर के साथ कैसा महसूस करते हैं.

Advertisement
X
सैफ और करीना बेटे तैमूर
सैफ और करीना बेटे तैमूर

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी कई फिल्मों में पसंद की गई है. ऑफ स्क्रीन के साथ-साथ दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी लाजवाब है, लेकिन सैफ नहीं चाहते कि वे कभी करीना के साथ किसी फिल्म में नजर आएं.

एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने इसका कारण भी बताया है. उन्होंने कहा है- मैंने हालिया सालों में करीना के साथ काम करने के ऑफर्स को न कहा है. मैं  अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच सीमाएं बरकरार रखना चाहता हूं. हालांकि, अब ये लाइन्स धंधुली हो रही हैं.

सैफ ने कहा कि जब वे करीना के साथ स्क्रीन पर होते हैं, वे परफॉर्म नहीं कर पाते. वे फ्रेम में खुद को बोरिंग महसूस करते हैं. वे करीना के साथ कंपीट नहीं कर पाते, न ही उतनी ऊर्जा दे पाते हैं.   

Advertisement

बता दें कि सैफ अली खान जल्द ही दो पीरियड ड्रामा फिल्मों में नजर आ सकते हैं. जल्द ही फिल्म 'बाजार' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रहे सैफ के 'हंटर' और 'तानाजी' में काम करने की खबरें हैं. फिल्म में वह निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. यह पहली बार होगा कि जब वह किसी फिल्म में पूरी तरह से निगेटिव रोल प्ले करेंगे.

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सैफ ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने घुड़सवारी सीखना शुरू कर दिया है. वह महालक्ष्मी रेस कोर्स में घुड़सवारी सीख रहे हैं. इससे पहले फिल्म के लिए कंगना रनौत, कृति सेनन, अर्जुन कपूर जैसे तमाम कलाकार यहीं पर घुड़सवारी सीख चुके हैं.

Advertisement
Advertisement