scorecardresearch
 

सैफ अली खान ने किया 'पद्मश्री' का बचाव

पद्मश्री पुरस्कारों की सूची में सैफ अली खान का नाम आने से बहुत से लोगों की भृकुटि तनी हुई है. वहीं इस बॉलीवुड स्टार का कहना है कि वे पुरस्कार के योग्य हैं और इसकी गरिमा को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement
X

पद्मश्री पुरस्कारों की सूची में सैफ अली खान का नाम आने से बहुत से लोगों की भृकुटि तनी हुई है. वहीं इस बॉलीवुड स्टार का कहना है कि वे पुरस्कार के योग्य हैं और इसकी गरिमा को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

अभिनेता ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘यदि आप पिछले 2 साल के पुरस्कार विजेताओं पर नजर डालेंगे, तो पता चलेगा कि किसी ने भी वास्तव में परमाणु बम का अविष्कार नहीं किया है.’’ पद्मश्री के लिए सैफ अली खान को चुने जाने पर बहुत से लोगों को हैरानी हो रही है और बिश्नोई समाज प्रदर्शन करने में लगा है, क्योंकि उनके तथा सलमान खान के खिलाफ 2 काले हिरनों को मारने का मामला लंबित पड़ा है.

39 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह भलीभांति इस बारे में जानते हैं कि दूसरे बहुत से लोग हैं जो उनसे अधिक योग्य हैं. अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि कुछ लोगों की त्योरी चढ़ी होगी, क्योंकि मैं अपेक्षाकृत छोटा हूं और शायद अधिक योग्य लोग मौजूद हैं.’’ उनका यह बयान पूर्व के उस बयान से थोड़ा भिन्न है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह खुद को पद्मश्री सम्मान के ‘‘अयोग्य’’ महसूस करते हैं.

उन्होंने कहा था, ‘‘ईमानदारी से कह रहा हूं मैं सच में पद्मश्री के अयोग्य हूं. ऐसा नहीं है कि इसके लिए मैंने कहा था और चूंकि भारत सरकार ने इसके लिए मुझे चुना तो मैं इसकी गरिमा को कायम रखने की पूरी कोशिश करूंगा. ’’

Advertisement
Advertisement