scorecardresearch
 

सैफ अली खान और रितेश देशमुख को चढ़ा क्रिकेट का बुखार

फिल्म 'हमशकल्स' में तिहरे रोल से हंगामा बरपा रहे सैफ अली खान और रितेश देखमुख ने शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की और इस दौरान उनका क्रिकेट प्रेम भी जाहिर हो गया. दोनों को ही क्रिकेट का खूब शौक है.

Advertisement
X
Saif Ali khan playing cricket
Saif Ali khan playing cricket

फिल्म 'हमशकल्स' में तिहरे रोल से हंगामा बरपा रहे सैफ अली खान और रितेश देखमुख ने शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की और इस दौरान उनका क्रिकेट प्रेम भी जाहिर हो गया. दोनों को ही क्रिकेट का खूब शौक है.

जब भी शूटिंग के दौरान उन्हें ब्रेक मिलता वे बल्ला और गेंद लेकर लग जाते खेलने. यही नहीं, खेल के दौरान होने वाली मस्ती के अलावा सैफ और रितेश दोनों ही पूरे दिन क्रिकेट के बारे में बात करते रहते थे.

बेशक सैफ अली खान के पिता क्रिकेटर रहे हैं तो उनका क्रिकेट प्रेम होना लाजिमी है, इसी तरह रितेश सीसीएल में खेलते हैं, तो क्रिकेट का उनका जुनून खुद से जाहिर हो जाता है.

Advertisement
Advertisement