प्रभास के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. प्रभास और श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी साहो रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. साहो के लिए प्रभास को हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. साउथ के सभी बड़े सितारे प्रभास को बेस्ट विशेज दे रहे हैं.
बाहुबली सीरीज में प्रभास के को-स्टार रहे एक्टर राणा दग्गुबाती ने प्रभास को बेस्ट ऑफ लक विश करते हुए लिखा है- ''Just fire on bro.'' बता दें कि राणा और प्रभास सिर्फ फ्रोफेशनल फ्रंट पर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. बाहुबली में राणा ने भल्लालदेव का किरदार निभाया था.
Just fire on bro 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 #SAAHO @ Los Angeles, California https://t.co/U1V9tx0EFo
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) August 29, 2019
साउथ के एक्टर जग्गू भाई ने भी एक्टर प्रभास संग एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है- ''साहो के लिए मेरे डार्लिंग प्रभास को ढेर सारी शुभकामनाएं.''
Best wishes to my darling #Prabhas for #Saaho pic.twitter.com/Vvyq0KAnZt
— Jaggu Bhai (@IamJagguBhai) August 30, 2019
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने प्रभास समेत पूरी साहो टीम को बेस्ट शुभकामनाएं देते हुए लिखा- "मैं प्रभास, श्रद्धा कपूर, और साहो की पूरी टीम के लिए कामना करता हूं कि आज रिलीज हो रही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो."
Wishing Blockbuster Success to #Prabhas , @ShraddhaKapoor and Team #Saaho for the release today.. pic.twitter.com/IDXFdybZSs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 30, 2019
#Saaho 1st Half : Its #Prabhas show all the way.. He dominates the proceedings so far..
Mass interval twist..
Good action sequences so far.. I guess the spectacular ones r reserved for 2nd half.. @ShraddhaKapoor has a good role.. @arunvijayno1 is 👌
2nd half is key!
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 30, 2019
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने बीते गुरुवार एक तस्वीर शेयर की और साहो को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की. उन्होंने लिखा- साहो कल रिलीज हो रही है. प्रभास और श्रद्धा कपूर को ऑल द बेस्ट. मैं आप दोनों से प्यार करती हूं.
बता दें कि इसी के साथ जैकलीन ने बैड बॉय सॉन्ग का एक मेकिंग वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
Advertisement
साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा ने साहो को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- यूवी क्रिएशन्स के साथ मैंने व्यक्तिगत रूप से प्यार, तनाव और निरंतर प्रयासों, को महसूस किया है. बड़ी टीम के साथ काम करने में एफर्ट्स भी बड़ा लगता है. ऐसा मैंने 'टैक्सीवाला' के समय में किया था. मैं बड़े पर्दे पर ये फिल्म देखने के लिए बेताब हूं. प्रभास और बाकी टीम को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार.
I've personally witnessed the life, efforts, love and stress @UV_Creations @sujeethsign and the huge teams used to put into #Saaho during my #Taxiwaala times.
Can't wait to experience this film on the Biiiiig screen :)
All my love to Prabhas anna and the entire team.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) August 29, 2019
फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिएक्शन भी मिल रहा है. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं. कई इसे अभी तक की श्रेष्ठ इंडियन फिल्म बता रहे हैं.
फिल्म की बात करें तो इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और महेश मांजरेकर भी हैं. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है.