scorecardresearch
 

बड़ी बेटी के साथ रिश्तों पर पहली बार खुलकर बोले रोनित रॉय

रोनित रॉय ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी के साथ तनावपूर्ण संबंधों पर खुलकर बात की. रोनित और उनकी पहली पत्नी जोहैना तब अलग हुए थे, जब उनकी बेटी ओना काफी छोटी थीं.

Advertisement
X
रोनित रॉय
रोनित रॉय

रोनित रॉय ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी के साथ तनावपूर्ण संबंधों पर खुलकर बात की. रोनित और उनकी पहली पत्नी जोहैना तब अलग हुए थे, जब उनकी बेटी ओना काफी छोटी थीं. जोहैना अभी 28 साल की हैं. वह अमेरिका में अपनी मां के साथ रहती हैं. वर्तमान में रोनित ALT बालाजी की सीरीज 'कहने को हमसफर है' में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने रोहित नाम के शख्स की भूमिका निभाई हैं, जो अपनी पत्नी अनन्या के साथ एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए अपनी पहली पत्नी पूनम को छोड़ देता है. लेकिन वह खुद को अपनी बेटियों से दूर नहीं रख सकता है. रोनित का किरदार दोनों परिवारों को संतुलित करने के लिए इमोशनली डिस्टर्ब हो जाता है.

रोनित ने मिड-डे से बात करते हुए कहा, "मैं बेईमानी नहीं कर सकता. यह चैलेंजिग नहीं था क्योंकि मैं अपने निजी जीवन में भी इसी स्तर पर हूं जहां मैंने यह सब देखा है." रोनित ने कहा कि वह अपने किरदार रोहित के साथ रिलेट कर सकते हैं. क्योकि उन्होंने देखा है कि एक माता-पिता की अनुपस्थिति में बच्चा क्या करता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Enroute to Darjeeling ! #throwback #nofilter #arokto #pratapadityasingho

A post shared by Rohit Roy (@rohitroy500) on

रोनित रॉय ने अपने दर्द को साझा किया और बताया की उनकी बेटी हमेशा उनके दिमाग में है. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का एक कठोर सत्य है कि वह दूर रहती हैं और ऐसा कोई तरीका नहीं है कि वह गुजरे समय में वापस जा सकें और इसे ठीक कर सकें. उन्होंने अपनी बेटी के बारे में एक कहानी भी साझा की. उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में उसकी कहानियां हैं - जब वह छह साल की थीं, तो वह कहती थीं कि जब वह एक हवाई जहाज को उड़ते हुए देखती थी, तो उसे लगता था कि वो उसमें हैं."

View this post on Instagram

While I wait for my new baby to hit Indian shores, am off on my quintessential fave ... #indianscoutbobber 😍😍😍 @indianmotorcycleindia @indianmotorcycle

A post shared by Rohit Roy (@rohitroy500) on

रोनित ने आठ साल पहले अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी के जीवन के 20 वर्षों को याद किया है और जब वह इसके बारे में सोचते हैं तो उन्हें दर्द होता है. ओना सिर्फ छह महीने की थी जब रोनित और उनकी पत्नी अलग हो गए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Earlier I used to hate low angle pictures... instead of changing the angle, I changed myself!! #nomoredoublechin !!! #fit #healthy #eatright

A post shared by Rohit Roy (@rohitroy500) on

Advertisement
Advertisement