scorecardresearch
 

टीवी शो 'अदालत' के सीजन 2 से वापसी करेंगे रोनित रॉय

सोनी टीवी पर एक बार फिर एडवोकेट के डी पाठक की वापसी होने वाली है. जी हां, सोनी का पसंदीदा शो 'अदालत' जल्द ही इसका सीजन 2 लेकर लौट रहा है.

Advertisement
X
रोनित रॉय
रोनित रॉय

सोनी का लोकप्रिय शो 'अदालत' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है. सोनी टीवी ने हाल ही में ट्विटर पर रोनित रॉय का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे 'अदालत' सीजन 2 की घोषणा कर रहे हैं.

 

सूत्रों के अनुसार, रोनित रॉय 'अदालत' सीजन 2 में लीड रोल में होंगे और शो की शूटिंग जून में शुरू होगी. रोनित रॉय ने भी ट्विटर पर यह खबर शेयर की. रोनित ने ट्विटर पर लिखा, 'वो सभी जो पूछ रहे हैं ‘हां', हम ‘अदालत’ को वापस लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.'

 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर ‘अदालत’ 2010 से 2015 तक प्रसारित हुआ.  इस टीवी सीरीज की अाखि‍री एपिसोड पिछले साल 11 जुलाई को प्रसारित कि‍या गया था. पहले सीजन में 431 एपिसोड प्रसारित किए गए और ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ.

Advertisement

Advertisement
Advertisement