सोनी का लोकप्रिय शो 'अदालत' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है. सोनी टीवी ने हाल ही में ट्विटर पर रोनित रॉय का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे 'अदालत' सीजन 2 की घोषणा कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, रोनित रॉय 'अदालत' सीजन 2 में लीड रोल में होंगे और शो की शूटिंग जून में शुरू होगी. रोनित रॉय ने भी ट्विटर पर यह खबर शेयर की. रोनित ने ट्विटर पर लिखा, 'वो सभी जो पूछ रहे हैं ‘हां', हम ‘अदालत’ को वापस लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.'#KD is back only on #SonyTv! #अदालत2@RonitBoseRoy #AdaalatSeason2 @SonyTV pic.twitter.com/Zgaomu9ZDw
— Adaalat Season 2 (@AdaalatSeason2) April 28, 2016
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर ‘अदालत’ 2010 से 2015 तक प्रसारित हुआ. इस टीवी सीरीज की अाखिरी एपिसोड पिछले साल 11 जुलाई को प्रसारित किया गया था. पहले सीजन में 431 एपिसोड प्रसारित किए गए और ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ.
KD is back! #अदालत2
— Sony TV (@SonyTV) April 29, 2016
Are you looking forward to see him? @RonitBoseRoy pic.twitter.com/AGykRBosuL