scorecardresearch
 

मधुर भंडारकर की फिल्‍म 'मैडम जी' में नजर आएंगी प्रियंका

मधुर भंडारकर एक बार‍ फिर प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्‍म बना रहे हैं. इस बार उनकी फिल्‍म में आइटम गर्ल की कहानी होगी, फिल्‍म का नाम 'मैडम जी' है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

मधुर भंडारकर एक बार‍ फिर प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्‍म बना रहे हैं. इस बार उनकी फिल्‍म में आइटम गर्ल की कहानी होगी, फिल्‍म का नाम 'मैडम जी' है.

हालांकि मधुर अक्‍टूबर से पहले फिल्‍म की शूटिंग शुरू नहीं कर सकते हैं, क्‍योंकि प्रियंका उससे पहले कई फिल्‍मों की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. प्रियंका को भी फिल्‍म 'मैडम जी' की स्क्रिप्‍ट बहुत पसंद आई है और वह इसका हिस्‍सा भी बनना चाहती है, लेकिन इसके पहले प्रियंका ओमंग कुमार की फिल्‍म 'मैरी कॉम' और जोया अख्‍तर की फिल्‍म 'दिल को धड़कने दो' को पूरा कर लेना चाहती हैं.


सूत्रों की माने तो प्रियंका चाहती है कि 'मैडम जी' की पूरी शूटिंग वह एक बार में बिना रुकावट के करे, क्‍योंकि वह रोल बहुत चैलेंजिंग है. अब प्रियंका ही फिल्‍म का लेकर इतना परफेक्‍शन दिखा रही है तो मधुर को भी इससे ऐतराज नहीं है. वह भी अक्‍टूबर तक प्रियंका के लिए रुक रहे हैं और तब तक वह अपनी फिल्‍म '‍कैलेंडर गर्ल' को पूरा करेंगे. इस फिल्‍म को करीब 55-56 दिन की शूटिंग में पूरा कर लेंगे.

Advertisement

मधुर भंडारकर इससे पहले भी प्रियंका के साथ फिल्‍म 'फैशन' कर चुके हैं. इस फिल्‍म को लेकर प्रियंका को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. फिल्‍म को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिला था.

Advertisement
Advertisement