भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी हिट फिल्मों या गानों की बात होती है तो वर्तमान के समय के स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का नाम सामने आ जाता है. इन दोनों नामों को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हिट मशीन कहा जाने लगा है. लोगों के अंदर इन पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर इतना क्रेज है कि फिल्म में इनकी मौजूदगी ही उसे हिट बना देती है. लेकिन हाल के वर्षों में एक नया चेहरा तेजी से उभरा है और उनका नाम है रितेश पांडे.
रितेश पांडे के गानों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उनके 'हेलो कौन- हम बोल रहे हैं' गाने को काफी सराहना मिली. इस गाने के रिलीज होते ही रितेश पांडे का नाम तेजी से गूगल सर्च इंजन में खोजा जाने लगा. लेकिन यह पहली बार नहीं था जब उन्हें किसी गाने के कारण खोजा गया हो.
ये भी देखें: पवन सिंह और काजल राघवानी का ये गाना वायरल, मिले 31 करोड़ व्यूज
दरअसल, उनका गाना 'पियवा से पहिले' (Piyawa Se Pahile) को भी लोगों काफी पसंद किया. अभी भी इस गाने को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. यही कारण है कि इस गाने के वीडियो को यू-ट्यूब पर 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी देखें: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस रोमांटिक गाने को खूब देख रहे लोग, देखें वीडियो
देखें 'पियवा से पहिले' गाने का वीडियो...
यह गाना पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के कई हिट गानों को पछाड़ चुका है. इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है और आशिष वर्मा ने संगीत दिया है. रितेश पांडे के हेलो कौन गाने को 44 करोड़ लोग देख चुके हैं.
देखें हेलो कौन गाने का वीडियो...