बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने अपने ऑर्गन्स डोनेट करने का फैसला किया है. जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह और रितेश सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं. दोनों इस वीडियो में अपने इस फैसले के बारे में बता रहे हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं.
वीडियो में रितेश ने कहा, "हाय गायज़, मैंने और जेनेलिया ने इस बारे में बहुत बार सोचा, बहुत बार डिसकस भी किया पर दुर्भाग्यवश अब तक कह नहीं पाए. पर आज 1 जुलाई को हम ये कहना चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं कि हम लोगों ने एक प्रण लिया है. हमने अपने ऑर्गन्स डोनेट करने का फैसला लिया है."
View this post on Instagram
Advertisement
जेनेलिया ने वीडियो में कहा, "हां हमने अपने ऑर्गन्स डोनेट करने का फैसला किया है और हमें लगता है कि जिंदगी से बड़ा और बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता. तो मैं आप लोगों से भी कहना चाहती हूं कि अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि ये आपके तरह की चैरिटी हो सकती है तो प्लीज आगे आइए और ये प्रण लीजिए, जैसे हमने ली."
ब्रीद का ट्रेलर रिलीज: बेटी की तलाश में पिता,क्या दमदार होगी सीरीज?
घर पर बैठकर हो गए हैं बोर तो देखें ये फिल्म, दीपिका पादुकोण ने किया सजेस्ट
डॉक्टर्स डे पर लिया फैसला
वीडियो के कैप्शन में जिनेलिया ने लिखा, "आज डॉक्टर्स डे पर हमने अपने ऑर्गन्स डोनेट करने का प्रण लिया है." जेनेलिया के इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में लाखों लोगों ने लाइक किया है. कमेंट बॉक्स में तमाम लोगों ने जेनेलिया और रितेश द्वारा लिए गए इस फैसले की तारीफें की हैं.