scorecardresearch
 

फनी वीडियो शेयर कर रितेश ने पत्नी जेनेलिया को सालगिरह पर किया विश

आज रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपनी शादी की 9वीं सालगिरह मना रहे हैं. ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए विश किया है.

Advertisement
X
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. जेनेलिया और रितेश एक दूसरे संग मस्ती करने और मजाक उड़ाने में कभी पीछे नहीं हटते. इन दोनों का प्यार जितना गहरा है, दोनों उतने ही एक दूसरे से मजे भी लेते हैं. सोशल मीडिया पर जहां दोनों रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं वहीं मजेदार वीडियो भी देखने को मिलते हैं.

आज रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं. ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए विश किया है. एक तरफ जहां जेनेलिया ने रोमांटिक वीडियो पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार रितेश से किया है तो वहीं रितेश ने मजाकिया वीडियो डाल शादी को दर्द बताया है.

रितेश का फनी अंदाज

रितेश ने जेनेलिया के साथ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जेनेलिया उन्हें उनकी शादी की फोटोज दिखा रही हैं. ऐसे में जब रितेश फोटो देखते हैं तो दुखी हो जाते है. वीडियो के बैकग्राउंड में जगजीत सिंह की गजल तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो चलने लगता है. ये वीडियो बहुत फनी है. इसे शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी बाइको.'

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Anniversary Baiko @geneliad

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

रोमांटिक हुईं जेनेलिया

वहीं जेनेलिया ने एक रोमांटिक वीडियो डाला है, जिसमें उनके और रितेश के कुछ खास पलों को दिखाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा, 'प्रिय हमेशा के लिए मेरे, मेरे साथ जिंदगी आगे तक जिओ. मैं वादा करती हूं अभी बहुत कुछ अच्छा होना बाकी है. हैप्पी एनिवर्सरी रितेश. बता दूं कि मुझे तुम्हारी पत्नी होना पसंद है.'

View this post on Instagram

Dearest Forever, Grow old along with me, I promise the best is yet to come❤️ Happy Anniversary @riteishd Just to let you know I Love being my Husband’s wife 😍😍😍😍😍😍. #since2002❤️

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) on

भाई अरमान जैन की दुल्हन संग जमकर नाचीं करिश्मा कपूर, वीडियो Viral

कपिल शर्मा के शो पर पहुंची आशिकी की स्टारकास्ट, 30 साल बाद पहचानना मुश्किल

बता दें कि रितेश और जेनेलिया की मुलाकात साल 2002 में फिल्म तुझे मेरी कसम के समय हुए थी. मुलाकात के कुछ समय बाद दोनों को प्यार हुआ और कई सालों तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने 3 फरवरी 2012 को मराठी और क्रिस्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली. इन जोड़ी के दो बच्चे हैं और ये दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.

Advertisement
Advertisement