एक्टर ऋषि कपूर काफी समय से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. उनके साथ पत्नी नीतू कपूर भी हैं. हालांकि उनकी तबीयत में काफी सुधार दिख रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर जल्द ही भारत लौटने वाले हैं. फादर्स डे पर बेटी रिद्धिमा, ऋषि से मिलने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचीं थी और उन्होंने इस स्पेशल डे को उनके साथ सेलिब्रेट किया था. इस दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
अब रिद्धिमा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी बेटी समारा साहनी और पिता ऋषि के बचपन की शेयर की है. जिसमें दोनों एक जैसे दिख रहे है. फोटो के साथ रिद्धिमा ने लिखा, "सैम और उसके नाना." यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

View this post on Instagram
Advertisement
इससे पहले रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फैमिली फोटो शेयर की थी. फोटो में कपूर परिवार एक साथ लंच एन्जॉय करते हुए नजर आ रहा है. लेकिन इस फैमिली फोटो में आलिया भट्ट कहीं नजर नहीं आईं. वहीं, दूसरे फोटो में रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दी थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर झूठा कहीं का फिल्म से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने इलाज के लिए जाने से पहले कंप्लीट कर ली थी. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म की कहानी दो लड़कों (सनी और ओमकार) की हैं जो अपनी पढ़ाई के लिए मॉरिशस जाते हैं. दोनों वहां पर खूब एन्जॉय करते हैं और वापस नहीं आना चाहते हैं.
फिल्म में ऋषि कपूर, ओमकार के पिता के रोल में नजर आएंगे. ऋषि अचानक से बेटे के पास मॉरिशस पहुंच जाते हैं और उनकी लाइफ स्टाइल को देखकर दंग रह जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का नाम ऋषि कपूर की 1979 में रिलीज हुई झूठा कहीं का से लिया है. इसमें ऋषि कपूर के साथ नीतू कपूर ने भी काम किया था.