scorecardresearch
 

ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर से किया शादी पर सवाल, दी ये सलाह

ऋष‍ि कपूर ने ट्वीट पर रणबीर से पूछा सवाल. आलिया से अफेयर के कारण चर्चा में हैं रणबीर.

Advertisement
X
ऋष‍ि कपूर अपने बेटे रणबीर के साथ.
ऋष‍ि कपूर अपने बेटे रणबीर के साथ.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लव अफेयर की चर्चाएं भले ही तेज हों, लेकिन ये दोनों शादी करेंगे या नहीं? या कब करेंगे, इस बारे में कोई नहीं बता सकता. यहां तक कि अब ऋषि कपूर को भी बेटे रणबीर की शादी की चिंता होने लगी है.

हाल ही में ऋषि कपूर ने टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की प्री एंगेजमेंट पार्टी की है. इसमें रणबीर के साथ फिल्मकार और उनके दोस्त अयान मुखर्जी भी दिख रहे हैं. ऋषि ने कैप्शन में लिखा है, "बेस्ट फ्रेंड, अब आप लोग शादी कब कर रहे हो? ये सही समय है."

फिल्म संजू के कारण चर्चा में बने रणबीर कपूर आलिया से अपने रिलेशन के बारे में कह चुके हैं कि ये नया है. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि वे सूत्रों से परेशान है. ये सूत्र उनके जीवन में विलेन बनकर आए हैं.

Advertisement

Box office: फर्स्ट डे संजू ने रचा इतिहास, तोड़ा सलमान की रेस 3 का रिकॉर्ड

अफेयर की खबरों को लेकर छाए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डेटिंग वर्ल्ड की खबरों में छाए हुए हैं. आलि‍या ने यहां तक कि एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया है कि उन्हे रालिया (रणबीर+आलिया) बुलाया जाए. इस बयान के बाद अब आलिया ने अपने ऑल टाइम क्रश यानि रणबीर कपूर की फिल्म संजू को लेकर कमेंट किया है.

आलिया का कहना है कि संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में रणबीर कपूर ने उम्दा काम किया है. शुक्रवार को एक इवेंट में पहुंची आलिया ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए यह बात बताई.

Advertisement
Advertisement