तेलंगाना के हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक रेप कर उसे बेरहमी के साथ मार देने की वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को देशभर के लोग कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. अब बॉलीवुड सितारों ने भी इस क्रूर अपराध के खिलाफ अपना विरोध जताया है.
गैंगरेप कर हत्या करने वाले आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड का समर्थन करता हूं! इसे रोकना होगा!' इसके साथ ही ऋषि कपूर ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इस तस्वीर में लिखा है, 'मनुष्य जीवित हैं, लेकिन मानवता के बारे में क्या है? एक और घटना, एक और निर्दोष, उसकी गलती क्या थी? संविधान ने सभी को समान अधिकार दिया, फिर ऐसा भेदभाव क्यों? इसने सभी को हिला कर रख दिया.'
The 4 convicted rapists/killers of Jyoti Singh were given capital punishment. It has now been 7 years. They are still alive. That’s how grindingly slow the wheels of justice on a (fast-tracked!!) case that shook this country to its core have turned. It’s pathetic. @chintskap https://t.co/L3dK6gnSCC
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 1, 2019
ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'ज्योति सिंह के साथ रेप और उसकी हत्या करने वाले चार दोषियों को मृत्युदंड दिया गया था. अब सात साल हो गए हैं और वे अभी भी जीवित हैं. कितने गंभीर रूप से न्याय के पहिए धीमे चल रहे हैं. (फास्ट-ट्रैक!!) इस मामले ने पूरे देश को हिला दिया है. यह दयनीय है.'
The irony that these monsters who did not show any mercy to their victim are allowed to file mercy petitions even after the Supreme Court upholds their sentencing is just baffling!
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 1, 2019
एक अलग ट्वीट में, उन्होंने लिखा, 'यह विडंबना है कि ये राक्षस जो अपने शिकार पर कोई दया नहीं दिखाते हैं, सुप्रीम कोर्ट के जरिए उनकी सजा सुनाने के बाद भी दया याचिका दायर करने की अनुमति है!'
क्या है पूरा मामला
तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार रात ड्यूटी से लौट रही एक महिला डॉक्टर की स्कूटी रास्ते में पंक्चर हो गई थी. महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन कर इस बात की जानकारी देते हुए यह कहा था कि उसे डर लग रहा है. मदद के बहाने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया और उसे जला दिया गया था. अगले दिन महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.