scorecardresearch
 

ऋषि कपूर को याद कर बोलीं प्रियंका- रोमांस का नया दौर लाए थे वो

प्रियंका चोपड़ा ने ऋषि कपूर की याद में एक इमोशनल आर्टिकल लिखा है जो 18 मई को सामने आएगा. उस आर्टिकल में प्रियंका ने ऋषि की जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं.

Advertisement
X
प्रियंका, ऋषि, नीतू कपूर
प्रियंका, ऋषि, नीतू कपूर

स्वर्गीय ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में तो शोक है ही, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी खासा दुखी हैं. अब वैसे तो प्रियंका ने ऋषि संग ज्यादा फिल्में नहीं की हैं लेकिन फिर भी प्रियंका और ऋषि कपूर के बीच अच्छी दोस्ती थी. इसी के चलते उन्हें दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के बारे में काफी कुछ पता है और उनकी फिल्मों की काफी जानकारी है.

रोमांस का लाए नया दौर

प्रियंका चोपड़ा ने ऋषि कपूर की याद में टाइम्स मैगजीन के लिए एक इमोशनल आर्टिकल लिखा है. ये आर्टिकल 18 मई को सामने आएगा. आर्टिकल में प्रियंका ने ऋषि की जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने ऋषि कपूर को रोमांस का नया दौर लाने का क्रेडिट दिया है. वो लिखती हैं- वो शैतान थे, विद्रोही स्वभाव के भी थे और उन्होंने प्यार को काफी आसान बना दिया था.

Advertisement

प्रियंका ने ये भी बताया कि ऋषि कपूर की सबसे बड़ी ताकत यही रही कि उनके अंदर एक Shakespearean Hero की झलक दिखती थी और हमेशा मासूमियत महसूस की जा सकती थी. प्रिंयका ने ऋषि को एक वर्सटाइल एक्टर भी बताया है. उनके मुताबिक ऐसा अब शायद ही कोई कलाकार हो जो इतना वर्सटाइल रहा हो.

View this post on Instagram

My heart is so heavy. This is the end of an era. #Rishisir your candid heart and immeasurable talent will never be encountered again. Such a privilege to have known you even a little bit. My condolences to Neetu maam, Ridhima, Ranbir and the rest of the family. Rest in peace Sir. #rishikapoor

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

जब दिलीप कुमार ने सेट पर फाड़ ली थी अपनी शर्ट, ऋषि कपूर ने बताया

कपिल शर्मा ने पूछा क्या है भगवान का असली कॉन्सेप्ट? श्रीश्री से मिला ये जवाब

ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि

शो मस्ट गो ऑन- प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा को इस बात की भी खुशी है कि वो ऋषि को निजी रूप से जानती थीं. वो कहती हैं- उनकी हंसी, उनकी सच्चाई, सब बहुत याद आएगा. प्रियंका ने अपने उस आर्टिकल को राज कपूर के फेमस डायलॉग से अंत किया है. वो लिखती हैं- द शो मस्ट गो ऑन. आप ये आर्टिकल प्रियंका चोपड़ा की इंस्टा स्टोरी पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. लॉकडाउन के चलते एक्टर के अंतिम दर्शन में ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो पाए थे. ऋषि लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे.

Advertisement
Advertisement