बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह निधन हो गया. पिछले दो साल से वो कैंसर से पीड़ित थे, लंबे वक्त तक उनका विदेश में इलाज भी चला. लेकिन बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. हर कोई ऋषि कपूर को अपनी-अपनी तरह से याद कर रहा है.
बॉलीवुड के एक और दिग्गज अनुपम खेर ने गुरुवार को ऋषि कपूर की याद में एक वीडियो साझा किया, जो न्यूयॉर्क का है. ये उस वक्त का वीडियो है जब ऋषि कपूर का वहां पर इलाज चल रहा था. अनुपम खेर, ऋषि कपूर और नीतू के साथ एक गाड़ी में हैं.
वीडियो साझा करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ‘ऋषि कपूर से ज़्यादा ज़िंदादिल, बेबाक़,ज़ोर ज़ोर से ठहाके लगाने वाला,एक बच्चे जैसी जिज्ञासा रखने वाला मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखा. भगवान ने उनका सांचा बनाकर तोड़ दिया था. दुख इतना गहरा है, आंसू निकल ही नहीं रहे. NY में उनके साथ आखिरी वीडियो...आप हमेशा रहोगे.’’
कैंसर 22 घंटे में निगल गया बॉलीवुड के दो महान सितारे, अलविदा ऋषि और इरफान
वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि हम न्यूयॉर्क की सड़कों पर हैं और पीली कैब में बैठे हैं, देखो मेरे साथ है. इसी के साथ ऋषि कपूर और नीतू सिंह कहते हैं हैलो...हैलो..हैलो...
#RishiKapoor से ज़्यादा ज़िंदादिल, बेबाक़,ज़ोर ज़ोर से ठहाके लगाने वाला,एक बच्चे जैसी जिज्ञासा रखने वाला मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखा।भगवान ने उनका साँचा बनाकर तोड़ दिया था।दुख इतना गहरा है, आँसू निकल ही नहीं रहे।NY में उनके साथ आख़िरी वीडियो।आप हमेशा रहोगे।Hello!Hello!🙏 pic.twitter.com/OxfH7nvWbL
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 30, 2020
अनुपम खेर कहते हैं कि देखा कुछ भी हो सकता है दोस्तों..फिर मत कहना.
गौरतलब है कि ऋषि कपूर इलाज के लिए लंबे वक्त तक न्यूयॉर्क में रहे थे, तब यहां से कई बार अभिनेता उनसे मिलने जाते थे. अनुपम खेर भी लगातार अमेरिका में ही रहते हैं और वहां पर एक टीवी शो की शूटिंग में व्यस्त रहते हैं.
नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन
बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर ने अपने परिवार की राह पर चलकर फिल्मों में किस्मत आजमाई. 1973 में फिल्म बॉबी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से लेकर आजतक वह हर किसी के दिलों पर राज कर रहे थे.