गायिका रिहाना ने ट्विटर पर फिलिस्तीन की स्वतंत्रता का समर्थन करने के बारे में टिप्पणी की, लेकिन उन्हें अपनी टिप्पणी को जल्द ही हटाना पड़ गया. रिहाना ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा था, 'फिलिस्तीन को आजाद करो.'
कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी ट्वीट हटाने का निर्णय लिया.
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, रिहाना के करीबी मित्र ने कहा कि उनका इरादा इसे ट्वीट में भेजने का नहीं था.
सूत्र ने कहा, 'उन्होंने इसे हटा दिया क्योंकि यह ट्वीट करने के लिए नहीं थी. उन्हें जब प्रशंसकों से इस बारे में सुनने को मिला, तब जाकर यह अहसास हुआ कि यह एक ट्वीट था.'
एक अन्य सूत्र ने कहा, 'वह शांति का समर्थन करने वालों में से हैं और मासूम लोगों की मौत नहीं चाहतीं.'
Let's pray for peace and a swift end to the Israeli-Palestinian conflict! Is there any hope?.... pic.twitter.com/jHD56KXkcu
— Rihanna (@rihanna) July 15, 2014
26 वर्षीया रिहाना ने बाद में ट्वीट किया, 'चलिए शांति और इजरायली-फिलिस्तीन संघर्ष के जल्द खत्म होने की प्रार्थना करें. क्या कोई उम्मीद है.'