scorecardresearch
 

रिकी केज का ग्रैमी जीतना भारत के लिए गर्व की बात: विशाल ददलानी

संगीतकार विशाल ददलानी ने कहा है कि भारतीय संगीतकार रिकी केज का ग्रैमी जीतना भारत के लिए गर्व की बात है.

Advertisement
X
Ricky kej
Ricky kej

संगीतकार विशाल ददलानी ने कहा है कि भारतीय संगीतकार रिकी केज का ग्रैमी जीतना भारत के लिए गर्व की बात है. ददलानी ने अपने साथी शेखर रावजियानी के साथ मिलकर 'तू मेरी' और 'देसी गर्ल' जैसे गानों की धुन बनाई है. उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने विचार साझा किए.

 

ददलानी ने ट्वीट कर लिखा, 'बेंगलुरू के संगीतकार रिकी केज को उनके एलबम 'विंड्स ऑफ समसारा' के लिए 'बेस्ट न्यू एज एल्बम' का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. भारत को उन पर गर्व है.'

केज ने दक्षिणी अफ्रीकी संगीतकार वाउटर केलरमैन के साथ मिलकर एलबम 'विंड्स ऑफ समसारा' पर काम किया है, जिन्‍हें रविवार रात लॉस एंजेलिस में आयोजित 57वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स में अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement
Advertisement