सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने रिया चक्रवर्ती, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच करने का हक सीबीआई को दिया है. कोर्ट ने बिहार पुलिस की कार्रवाई को सही माना और रिया के खिलाफ पटना में दर्ज FIR को भी सही ठहराया. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिया के वकील सतीश मनशिंदे का बयान सामने आया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिया के वकील का बयान
रिया के वकील ने अपने बयान में कहा- सुप्रीम कोर्ट ने सभी फैक्ट्स, परिस्थितियों और मुंबई पुलिस की रिपोर्ट को देखने के बाद पाया कि मामले की सीबीआई जांच से ही एक्टर को न्याय मिलेगा. क्योंकि रिया ने खुद भी सीबीआई जांच की वकालत की थी. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी देखा कि दोनों राज्यों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है, जिसे देखते हुए सीबीआई को यह मामला सौंपना ही न्याय के हित में होगा.
''क्योंकि अदालत ने सीबीआई को जांच सौंपी है, तो रिया सीबीआई द्वारा जांच का सामना करेगी. जैसा कि रिया ने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ जांच में सहयोग किया है. रिया का कहना है कि सच्चाई वही रहेगी जो है चाहे कोई एजेंसी मामले की जांच क्यों ना करे.''
LIVE: सुशांत केस की जांच करेगी CBI, सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज FIR को सही माना
सुशांत केस की सीबीआई जांच, नीतीश कुमार बोले- अब परिवार को मिलेगा न्याय
अब सीबीआई की जांच होगी तेज
दूसरी तरफ अब सुशांत सिंह सुसाइड केस की मुख्य आरोपी मानी जा रहीं रिया पर सीबीआई का शिकंजा कस सकता है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद अब सीबीआई की SIT टीम मुंबई जाएगी. सीबीआई मुंबई पुलिस से केस डायरी, सभी गवाहों और संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी. सीबीआई क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है. सीबीआई उन लोगों के बयान दर्ज करेगी जो सुशांत की मौत के वक्त वहां मौजूद थे. सीबीआई रिया, उनके भाई, पिता और बाकियों को समन भेजेगी. फिर सीबीआई फैसला लेगी कि इनमें से किसी को गिरफ्तार करने की जरूरत है या नहीं.