scorecardresearch
 

शाहरुख खान की वजह से बादशाह को मिला स्टेज नेम, जानें क्या है रियल नाम

रैपर बादशाह अप‍कमिंग फिल्म खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी सिंह के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बादशाह एक बार फिर रैप सॉन्ग गाते नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज से पहले इन दिनों बादशाह फिल्म खानदानी शफाखाना की टीम के साथ प्रमोशन में बिजी हैं.

Advertisement
X
रैपर  बादशाह
रैपर बादशाह

रैपर बादशाह अप‍कमिंग फिल्म खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी सिंह के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बादशाह एक बार फिर रैप सॉन्ग गाते नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज से पहले इन दिनों बादशाह फिल्म खानदानी शफाखाना की टीम के साथ प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान बादशाह कपिल शर्मा शो में पहुंचे. इस एपिसोड को आने वाले वीकेंड में टेलीकास्ट किया जाएगा. शो में बादशाह ने पर्सनल लाइफ के राज खोले.

कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा संग पहुंचे बादशाह ने बताया कि मेरा रियल नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. मुझे बादशाह नाम मेरे दोस्तों की वजह से मिला, लेकिन इसका पूरा क्रेडिट शाहरुख खान को जाता है. मेरा स्टेज नाम शाहरुख खान की बादशाह फिल्म से प्रेरित है. जब 1999 में ये फिल्म आई थी तब बहुत बड़ी हिट हुई. मेरे सारे ही दोस्त इस फिल्म के दीवाने थे. ये वही समय था जब मैंने गाने लिखने और गाने पब्ल‍िकली शुरू किए. मेरे दोस्त तभी मुझे बादशाह बुलाने लगे थे. इस तरह मेरा नाम बादशाह पड़ गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Punjab ki do hi cheejein famous hain babez, PATIALA PEG aur GABRU GHATAK. 26 july ko milte hain. RAB BLESS. Khandani Shafakhana.

A post shared by GABRU GHATAK (@badboyshah) on

View this post on Instagram

Fuego baby @louisvuitton

A post shared by GABRU GHATAK (@badboyshah) on

बादशाह ने बताया, मुझे मेरे असली नाम से कम लोग ही पहचान पाते हैं. बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में यो यो हनी सिंह सिंह के बैंड माफिया मुंडीर से की थी. हनी सिंह के बैंड से साल 2012 में अलग होने के बाद बादशाह का सोलो हरियाणवी सॉन्ग कर गई चुल आया. इस गाने को फिल्म कपूर एंड संस में साल 2016 में लिया गया. ये गाना एक बड़ा हिट बना. इसके बाद रैपर बादशाह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

बता दें बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने अपने रियल नाम को छोड़कर स्टेज नाम अपनाया. इनमें अक्षय कुमार, मल्ल‍िका शेरावत, मिथुन चक्रवर्ती का नाम शामिल है.

Advertisement
Advertisement