scorecardresearch
 

बधाई हो! 'डीजे वाले बाबू' बादशाह अब पापा बन गए हैं...

बादशाह के फैंस को यह बात सुनकर बेहद खुशी होगी कि बादशाह अब पापा बन गए हैं. उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है.

Advertisement
X
रैपर बादशाह
रैपर बादशाह

हिन्दी सॉन्ग रैपर और सिंगर बादशाह पापा बन गए हैं. बादशाह की पत्नी जैसमीन ने लंदन में अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया है. मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं.

पर रैपर पापा बादशाह को अपने बच्चे के साथ फिलहाल रहने का मौका नहीं मिल पा रहा है. खबर है कि बादशाह को टैलेंट हंट टीवी शो 'दिल है हिंदुस्तानी' की शूटिंग के लिए भारत लौटना पड़ा है.

रैप स्टार बादशाह और यो यो हनी सिंह में एक पार्टी के दौरान हुई हाथापाई?

बता दें कि इस शो में बादशाह के साथ करण जौहर, शेखर रावजियानी और शालमली खोलगड़े भी जज के तौर पर हैं.

सूत्रों के हवाले से मिरर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक बादशाह बुधवार की सुबह भारत पहुंचते ही एयरपोर्ट से सीधे सेट पर ही पहुंच गए, जहां शाम 6 बजे तक शूटिंग चलती रही.

Advertisement

फिल्म 'जोरावर' के साथ लौटे हनी सिंह, बादशाह को कहा 'नैनो'

सूत्रों की मानें तो यहां शूटिंग निपटाने के बाद बादशाह फिर लंदन रवाना हो जाएंगे, ताकि अपने न्यू बॉर्न बेबी और पत्नी के साथ थोड़ा वक्त बिता सकें.

बता दें कि बादशाह और जैसमीन ने साल 2012 में शादी की थी. बादशाह के फैंस को यह बात पता होगी कि उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह शिशोदिया है. दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की है.

बादशाह ने गाया जस्टिन बीबर के Sorry गाने का हिन्दी वर्जन

बादशाह ने अपनी पत्नी जैसमीन के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.

My wife, my strength. May god bless us and all of yall 🙏🏾🙏🏾

A photo posted by BADSHAH (@badboyshah) on

 

Chaar saal

A photo posted by BADSHAH (@badboyshah) on

 

बादशाह के साथ कई एलबम में काम कर चुके रैपर रफ्तार ने बेबी की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है 'रब्बा मेहर करीं'.

 

 

वहीं बॉलीवुड के सिलेब्रिटीज ने भी बादशाह को ट्व‍िटर पर बधाई दी और बच्ची की बेहतर सेहत की कामना की.

 

Advertisement
Advertisement