scorecardresearch
 

उम्दा एक्टिंग फिर भी इंडस्ट्री में अंडररेटेड रहा ये एक्टर, किए शानदार रोल्स

रणवीर ने अपने अभिनय के दम पर ये तो साबित कर ही दिया कि अगर उनपर भरोसा जताया जाए तो वे हर तरह के रोल कर पाने में सक्षम हैं. एक्टर को जो भी रोल मिला उन्होंने उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाया और उनकी एक्टिंग की प्रशंसा भी की गई.

Advertisement
X
रणवीर शौरी
रणवीर शौरी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है. वे बड़े और छोटे बजट की फिल्मों में नजर आते रहे हैं. एक्टर ने इंडस्ट्री में लंबा वक्त बिताया है और जिस भी फिल्म में उन्हें जैसा भी रोल प्ले करने को मिला उन्होंने पूरी इमानदारी के साथ उस रोल को प्ले किया और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. कई एक्टर्स के साथ देखने को मिला है कि ज्यादा फिल्मों में या बड़े बजट की फिल्मों में रोल ना मिल पाने की वजह से उन्हें वो नेम और फेम नहीं मिल पाता है जिसके वे हकदार होते हैं. ऐसा ही रणवीर शौरी के साथ भी देखने को मिला.

एक्टर ने अपने अभिनय के दम पर ये तो साबित कर ही दिया कि अगर उनपर भरोसा जताया जाए तो वे हर तरह के रोल कर पाने में सक्षम हैं. एक्टर को जो भी रोल मिला उन्होंने उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाया और उनकी एक्टिंग की प्रशंसा भी की गई. एक्टर का जन्म 18 अगस्त, 1972 को जालंधर में हुआ. एक्टर ने साल 2002 में एक छोटी सी लव स्टोरी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. धीरे-धीरे छोटे-छोटे रोल्स कर के एक्टर का करियर आगे बढ़ा. लक्ष्य, यूं होता तो क्या होता, प्यार के साइड इफेक्ट्स, ट्रैफिक सिग्नल और भेजा फ्राई जैसी फिल्मों में छोटी-बड़ी अपीयरेंस दी. मगर उनकी एक्टिंग की सबसे ज्यादा सराहना हुई साल 2007 में आई फिल्म आजा नचले में काम कर के. माधुरी दीक्षित के किरदार के प्यार में वे दीवानगी की हद तक पड़ते नजर आए और दर्शकों की वाहवाही लूटी.

Advertisement

सड़क 2 में इस एक्टर ने निभाया विलेन का किरदार, कहा- ‘बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा’

सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह

सिनेमा में बदलाव का मिल रहा फायदा

इसके बाद गुड लक, सिंह इज किंग, दसविदानिया, फैशन, चांदनी चौक टू चाइना, डू नॉट डिस्टर्ब, आई एम 24, गौर हरी दास्तान और तितली में उनके अभिनय की बहुत सराहना की गई. हाल की फिल्मों की बात करें तो कड़वी हवा, गली गुलियां, सोन चिरैया, अंग्रेजी मीडियम और लूटकेस जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को नोटिस किया गया.

रणवीर शौरी की एक्टिंग में एक चीज जो बेहद खास रही है कि वे हर किरदार में कुछ ना कुछ ऐसा यूनीक लाने की कोशिश करते हैं कि सभी उनकी मुरीद हो जाते हैं. मगर ये भी एक कड़वी सच्चाई है कि एक्टर की परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें जो क्रेडिट मिलना चाहिए वो शायद मिला नहीं. इंडस्ट्री की ये अनदेखी कई ऐसे एक्टर्स के साथ देखने को मिलती रही है. खुशी की बात ये है कि अब जो बदलाव देखने को मिल रहा है उससे इन एक्टर्स को वैल्यू दी जाने लगी है जो कि खुशी की बात है.

Advertisement
Advertisement