भारत का टैलेंट विदेशी मंचों पर भी काफी प्रचलित हुआ है. भारतीय कलाकारों को देश से बाहर भी लोग काफी पसंद करते हैं. एक ऐसा ही ग्रुप इन दिनों अमेरिका में काफी चर्चा में बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं मुंबई के डांस ग्रुप वी अनबीटेबल की.
मुंबई के इस डांस क्रू का नाम है- वी अनबीटेबल. डांस क्रू के शानदार डांस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. हाल ही में V Unbeatable ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला से 'तातड़-तातड़' गाने पर अपनी पर्फोर्मेंस दी थी.
रणवीर ने अब एक वीडियो के जरिए ग्रुप के सदस्यों की हौसला अफजाई की है. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, 'मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वी अनबीटेबल ने 'अमेरिका गॉट टैलेंट' के फिनाले में अपनी जगह बना ली है. यह बेमिसाल है. मैं इस डांस ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वैश्विक मंच पर आपने जो भी हासिल किया है वह अभूतपूर्व है. वैश्विक मंच पर आपने जिस शानदार अंदाज में परफॉर्म किया है, उससे आपने पूरे देश के दिल को जीत लिया है.'
बिग बॉस खत्म होने के बाद भी शहनाज से नाराज माहिरा, कहा- कभी नहीं मिलूंगी
Bigg Boss 13: संस्कारी बेटे से हारी TV की फेमस बहू, क्यों नहीं जीत पाईं ट्रॉफी?
उन्होंने आगे कहा, 'हमें आप पर बहुत गर्व है. हम आपको आपकी ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा की भावना की वजह से प्यार करते हैं. फाइनल तक इसे जारी रखें. अपनी पूरी जान लगाकर दिल से प्रस्तुति दें और ट्रॉफी घर लेकर आए.'
View this post on Instagram
अमेरिका गॉट टैलेंट के एक जज Howie Mandel ने भी वी अनबीटेबल का एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'ये बहुत बेस्ट एक्ट से बहुत आगे है, जिसे किसी भी टैलेंट शो में स्टेज पर नहीं किया गया है. वी अनबीटेबल में बहुत प्रतिभा है और निष्ठा है, जो किसी भी ग्रुप के लिए जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि वह जीतेंगे.'